22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 साल नुकसान झेलने के बाद Swiggy का फूड डिलीवरी बिजनेस अब फायदे में आया, कंपनी के CEO ने कही यह बात

खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करनेवाले मंच स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि कंपनी अब मुनाफे की स्थिति में पहुंच गई है.

Swiggy Turns Profitable: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करनेवाले मंच स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि कंपनी अब मुनाफे की स्थिति में पहुंच गई है. श्रीहर्ष ने कहा कि अपनी श्रेणी में स्विगी नौ वर्ष से भी कम समय में मुनाफे की स्थिति में पहुंचने वाली कुछ वैश्विक कंपनियों में शामिल हो गई है.

भारत के सफर पर मजेटी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, स्विगी में अगले दो दशक में वृद्धि की भारी क्षमता है और यह खाना पहुंचाने के सेवा क्षेत्र में वृद्धि जारी रखेगा. उन्होंने लिखा, नवोन्मेष पर हमारे विशेष ध्यान ने मजबूत क्रियान्वयन के साथ मिलकर एक और मील का पत्थर स्थापित किया है. मार्च, 2023 तक स्विगी का डिलीवरी कारोबार मुनाफे में आ गया है.

Also Read: Swiggy One के मेंबर्स के लिए कंपनी लायी नये ऑफर्स, यहां जानें डीटेल्स

मजेटी ने कहा, खाना पहुंचाने के व्यवसाय में यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मील का पत्थर है क्योंकि स्विगी अस्तित्व में आने के सिर्फ नौ वर्ष के अंदर मुनाफा कमाने वाली कुछ चुनिंदा वैश्विक मंचों में शामिल हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें