Tata Motors Car Sales : जून महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी सस्ती एसयूवी की डिमांड बाजार में बनी हुई है. टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत वृद्धि के साथ 80,383 इकाई हो गई. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 इकाई रही, जो जून, 2022 में 45,197 इकाई थी.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री वाहन उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है. यह मांग मुख्य रूप से नए वाहनों, खासकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन खंड में रही. पीटीआई – भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1,40,450 वाहनों की बिक्री की.
Also Read: Tata Motors ने जतायी उम्मीद, इस साल भी अच्छी होगी कारों की बिक्री!