Tata Motors JLR Booking: टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर ने पांचवी पीढ़ी की Range Rover SUV की बुकिंग चालू है. कंपनी पहली बार अपनी रेंज रोवर में 7-सीटर का ऑप्शन दे रही है. यह स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस, दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी.
जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) ने 2.31 करोड़ रुपये कीमत वाले अपने नये रेंज रोवर वाहन की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में इस नये वाहन की शोरूम कीमत 2.31 करोड़ रुपये से शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
Also Read: Audi Q7: ऑडी इंडिया ने शुरू की नेक्स्ट जेनरेशन क्यू7 के लिए बुकिंग
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, रेंज रोवर भारत में लग्जरी वाहनों में अग्रणी स्थान पर गिनी जाती है और इसका नया संस्करण ग्राहकों की अपेक्षाओं को बढ़ाने का काम करेगा. कंपनी के मुताबिक, नया रेंज रोवर वाहन तीन इंजन विकल्पों- तीन लीटर डीजल, तीन लीटर पेट्रोल एवं 4.4 लीटर पेट्रोल में पेश किया जाएगा. छह सिलिंडर वाले पेट्रोल एवं डीजल इंजन हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस होंगे.
Range Rover एसयूवी 3 लीटर डीजल, 3 लीटर पेट्रोल और 4.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आयेगी. यह इंजन 6 सिलिंडर और 8 सिलिंडर पॉवरट्रेन ऑप्शन के होंगे. कंपनी ने इसे MLA-Flex प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. Range Rover SUV 5th Generation की कीमत 2.32 करोड़ रुपये है. मार्केट में इसका मुकाबला 2.4 करोड़ रुपये की Maybach GLS और 4.10 करोड़ रुपये की Bentley Bentayga से होगा.(इनपुट:भाषा)
Also Read: BMW का 220i Black Shadow एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स