Car Discount Offer : नयी कार खरीदने वालों के लिए अच्छा समय है. इस समय छोटी हैचबैक से लेकर सेडान, एमपीवी और एसयूवी तक पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स चल रहे हैं. नयी कार खरीदने का प्लान है तो हम आपको बताते हैं इस महीने किन कारों पर छूट मिल रही है. जून के इस महीने में टाटा और रेनॉ की कार पर शानदार छूट का ऑफर है. आइए नजर डालें उन कार मॉडल्स पर जिन पर बेस्ट डील मिल रही है.
Tata Tiago : 43 हजार रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स की छोटी हैचबैक टियागो के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक की छूट चल रही है. इसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य फायदे हैं. टियागो सीएनजी पर 43,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
Also Read: Tata Motors का कमाल! उतार-चढ़ाव के बीच बना डालीं 50 लाख कारें
Tata Tigor : 48 हजार रुपये तक की छूट
टाटा टिगोर सेडान के पेट्रोल वेरिए़़ंट्स पर इस महीने कुल 33,000 रुपये तक और सीएनजी वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की छूट है. यह छूट कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में मिलेगी.
Tata Altroz : 30 हजार रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज के XE और XE+ वेरिएंट के अलावा सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर कुल 25,000 रुपये तक की छूट है. XE और XE+ वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट है. ऑल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.
Tata Harrier & Safari : 35 हजार रुपये तक की छूट
टाटा की शानदार एसयूवी हैरियर और सफारी पर 35,000 रुपये तक का फायदा है. दोनों एसयूवी पर 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
Renault Kwid : 57 हजार रुपये तक की छूट
रेनॉ क्विड के पुराने बीएस6 मॉडल पर 57,000 रुपये तक की छूट है. इसमें एएमटी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. क्विड पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है.
Renault Kiger : 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
रेनॉ काइगर के पुराने बीएस6 मॉडल पर 62,000 रुपये तक की छूट है. वहीं, नये बीएस6 फेज 2 कंप्लायंट वेरिएंट्स पर RXT और RXT(O) टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट है. RXZ वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैशबैक है.
Renault Triber : 62,000 रुपये तक की छूट
रेनॉ की ट्राइबर एमपीवी के बीएस6 फेज 1 मॉडल पर 62,000 रुपये तक की छूट है. इनमें कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये कैशबैक के साथ 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस साल जनवरी से मार्च के दौरान निर्मित पुराने बीएस6 मॉडल पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. रेनॉ ट्राइबर के बीएस6 फेज 2 मॉडल पर 45,000 रुपये तक की छूट है और इसमें 15,000 रुपये तक कैशबैक है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताये गए सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अलावा, कारों की एक्स-शोरूम कीमत और ऑफर्स में अलग-अलग राज्य, शहर और डीलरशिप्स पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर कीमत और ऑफर के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें.