Updated Tata Tigor EV: टाटा ने अपनी लेटेस्ट Tigor EV को नये और अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इस नयी कार में कंपनी ने पहले से ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए हैं. बता दें यह नया वेरिएंट अब पहले से ज्यादा रेंज भी दे सकता है.
Tata Tigor EV Variants: टाटा अपनी इस कार को 4 वेरिएंट्स में बेचती है. इन वेरिएंट्स की अगर बात करें तो इसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux शामिल है.
Tata Tigor EV Battery: इस कार में कंपनी ने 26kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को IP67 की रेटिंग भी मिली है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है और इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 60 मिनट का समय लग जाता है.
Tata Tigor EV Features: फीचर्स की बात करें तो इस अपडेटेड मॉडल में ऑटो हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और मल्टी मोड रीजेन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. वहीं पुराने ग्राहक अगर चाहें तो अपने मौजूदा वाहनों में मल्टी-मोड रीजनरेशन, iTPMS और टायर पंक्चर रिपेयर किट के साथ अपग्रेड करवा सकते हैं.
Tata Tigor EV Interior: टाटा टिगोर के इंटीरियर में आपको लैदरेट अपहोल्स्ट्री, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, नया मैग्नेटिक रेड कलर स्कीम जैसे इंटीरियर फीचर्स मिल जाते हैं.
Tata Tigor EV Range: पहले इस कार में आपको सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर की रेंज मिलती थी लेकिन, यह अपडेटेड मॉडल 315 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
Tata Tigor EV Price: Tata Tigor EV की कीमत 12,49,000 रुपये से लेकर 13,75,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है.