Meta Threads Web Version Starts Rolling Out: मेटा ने अपने थ्रेडस के वेब वर्जन को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. मामले पर बात करते हुए मेटा ने बताया कि, प्रोफेशनल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए और राइवल X (पहले ट्विटर) को पीछे छोड़ने के लिए उसने अपने टेक्स्ट-फर्स्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स को वेब वर्जन में पेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसके वेब वर्जन को लाइव भी कर दिया है.
कई यूजर्स ने वेब वर्जन के माध्यम से किया पोस्ट: वेब वर्जन के लाइव होने के बाद दुनिया भर से कई यूजर्स ने इसके माध्यम से पोस्ट करने में सक्षम हुए. मामले पर बात करते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक ने कहा कि, अब यूजर्स थ्रेडस का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर से इसकी वेबसाइट पर लॉग-इन करके कर सकेंगे.
वेब वर्जन धीरे-धीरे होगा रोल आउट: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल थ्रेडस अकाउंट से थ्रेड्स वेब वर्जन पर चलने वाले एक पुराने दिखने वाले लैपटॉप के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, वेब के लिए थ्रेड डेवलप करने की मेरी रियल फुटेज. अगले कुछ दिनों में यह शुरू हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो थ्रेड्स फॉर वेब आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
वेब वर्जन पर मिलेंगे कई नए फीचर्स: वेब वर्जन पर बात करते हुए कंपनी ने पुष्टि की है कि, थ्रेडस का वेब वर्जन बेसिक कार्यक्षमता प्रदान करेगा जिसे यूजर्स को एक्सेस करने की जरूरत है. सामने आई जानकारी के मुताबिक थ्रेडस ऐप द्वारा प्रदायन की जाने वाले सभी फीचर्स मौजूद नहीं होंगे. मीडिया रेपोर्ट्स की अगर माने तो मेटा आने वाले समय में थ्रेडस क एवेब वर्जन पर कई अन्य फीचर्स जोड़ेगा.
मेटा थ्रेडस क्यों है इतना खास: मेटा ने थ्रेडस को जुलाई के महीने में दुनिया के सामने पेश किया था. लॉन्च किए जाने के पांच दिनों के भीतर ही इस प्लेटफॉर्म ने 100 मिलियन साइन-अप के आंकड़े को हासिल कर लिया था. लेकिन, इसके लोकप्रियता में भी काफी जल्दी गिरावट दर्ज की गई. 10 अगस्त को पेश किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ एक महीने के दौरान थ्रेड्स ऐप के एंड्रॉइड वर्जन पर डेली एक्टिव यूजर्स 49.3 मिलियन से घटकर 10.3 मिलियन पर पहुंच गए.