19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech Tips: कहीं गूगल प्ले स्टोर तो नहीं चूस ले रहा आपके स्मार्टफोन की सारी बैटरी? ऐसे करें फिक्स

Tech Tips in Hindi, Google Play Store, Mobile Apps : गूगल प्ले-स्टोर ऐप में एक बग आया है जिसकी वजह से एंड्रॉयड यूजर्स के फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है. इस बग के कारण सबसे ज्यादा वे लोग प्रभावित हुए हैं जिनके पास वनप्लस, ओप्पो और आसुस का स्मार्टफोन है. हालांकि प्ले-स्टोर ऐप अपडेट होने के बाद समस्या दूर भी हो गई है.

Tech Tips in Hindi, Google Play Store, Mobile Apps : अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जा रही है और आपको इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है, तो इसकी वजह गूगल प्ले-स्टोर हो सकता है. जी हां, अपने फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर यह न समझें कि आपके हैंडसेट में कोई खराबी आ गई है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई हैंडसेट्स में यह समस्या गूगल प्ले-स्टोर की वजह से आ रही है.

दरअसल, गूगल प्ले-स्टोर ऐप में एक बग आया है जिसकी वजह से एंड्रॉयड यूजर्स के फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है. इस बग के कारण सबसे ज्यादा वे लोग प्रभावित हुए हैं जिनके पास वनप्लस, ओप्पो और आसुस का स्मार्टफोन है. हालांकि प्ले-स्टोर ऐप अपडेट होने के बाद समस्या दूर भी हो गई है.

वहीं, सैमसंग और वीवो के कुछ यूजर्स ने भी तेजी से बैटरी खत्म होने की शिकायत की है. हालांकि इस बग के बारे में कुछ खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूजर्स के स्मार्टफोन की 70 प्रतिशत बैटरी केवल प्ले-स्टोर की वजह से खत्म हो रही है. गूगल ने इस मसले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

ऐसे चेक करें

सबसे पहले बता दें कि आप कहां से जान सकते हैं कि कौन सी ऐप फोन की सबसे ज्यादा बैटरी चूस रही यानी ड्रेन कर रहा है. इसके लिए आपको फोन की Settings में जाना होगा. यहां Battery Usage में आप देख सकते हैं कि किस ऐप से आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है. यहां अगर टॉप पर Google Play Service दिखाई दे, तो समझ जाएं कि इसी की वजह से आपके फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो रही है.

Also Read: Happy Birthday Google : Play Store पर नहीं रह पाएंगे ऐसे ऐप जो कमाई का 30 प्रतिशत नहीं देंगे, डेवलपर्स का भारी विरोध

बताते चलें कि गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर के माध्यम से डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा और ऐप से हुई बिक्री का 30 प्रतिशत शुल्क के तौर पर देना होगा. कंपनी ने कहा कि उसकी बिलिंग प्रणाली के इस्तेमाल की नीति पहले से बनी हुई है, लेकिन इसे स्पष्ट करने की जरूरत थी. नयी पॉलिसी अगले साल से लागू होगी.

इससे पहले, गूगल ने हाल ही में अपने प्ले स्टोर से मलिशियस ऐप्स को हटाने की प्रक्रिया के तहत एक बार फिर 17 और खतरनाक ऐप्स को डिलीट कर दिया है. बताया गया है कि ये 17 ऐप्स जोकर मैलवेयर से प्रभावित हैं. गूगल ने प्ले स्टोर पर बढ़ रही मलिशियस ऐप्स को लेकर सख्त कदम उठाया है.

कंपनी ने Joker मैलवेयर से प्रभावित 17 ऐप्स को ट्रैक कर इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है. अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में मौजूद है तो इन्हें अभी रिमूव करने की सख्त जरूरत है. इन ऐप्स का इस्तेमाल SMS, कॉन्टैक्ट कॉपी करने, डिवाइस से इन्फॉर्मेशन जुटाने और प्रीमियम वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकोल (WAP) के लिए साइनअप करने के लिए किया जाता है. लेटेस्ट जोकर मैलवेयर ऐप्स का पता Zscaler ThreatLabZ रिसर्चर्स ने लगाया है.

Also Read: ALERT: वायरस वाले ऐप्स से भरा पड़ा है गूगल प्ले स्टोर, ऐप डाउनलोड में लापरवाही पड़ेगी भारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें