21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRAI Data: टेलीकॉम कंज्यूमर्स की संख्या बढ़कर 117.07 करोड़, जानें जियो एयरटेल ने कितने जोड़े

दूरसंचार नियामक ट्राई की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. वायरलाइन खंड में 2.8 लाख ग्राहकों का इजाफा हुआ जबकि मोबाइल टेलीफोनी खंड में नौ हजार ग्राहक जुड़े हैं.

Telecom Subscriber Base Up: देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर जनवरी, 2023 में 117.07 करोड़ हो गई. यह बढ़त फिक्स्ड लाइन या वायर लाइन श्रेणी में हुई है. दूरसंचार नियामक ट्राई की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. वायरलाइन खंड में 2.8 लाख ग्राहकों का इजाफा हुआ जबकि मोबाइल टेलीफोनी खंड में नौ हजार ग्राहको जुड़ें हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भले ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने संयुक्त रूप से 2.9 लाख नये ग्राहक जोड़ें लेकिन बीएसएनएल तथा वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 2.8 लाख ग्राहक खोये हैं.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जनवरी 2023 की मासिक रिपोर्ट में कहा, भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2022 के अंत में 117.03 करोड़ से बढ़कर जनवरी 2023 के अंत में 117.07 करोड़ हो गई. इस दौरान मासिक वृद्धि दर 0.03 प्रतिशत रही. देश में वायरलाइन कनेक्शन दिसंबर में 2.74 करोड़ से बढ़कर जनवरी में 2.77 करोड़ हो गए. वायरलाइन श्रेणी में यह वृद्धि मुख्य रूप से रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में हुई. इसने क्रमशः 2.1 लाख और 1.1 लाख नये ग्राहक जोड़े. सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल में श्रेणी में सबसे अधिक गिरावट आयी. इसने अपने 29,857 ग्राहक गंवाये. इसके बाद बीएसएनएल ने 19,781 वायरलाइन ग्राहक, टाटा टेलीसर्विसेज ने 9,444, वोडाफोन आइडिया ने 3,727 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 275 ग्राहक गंवाये.

Also Read: Call Drop: टेलीकॉम कंपनियों से TRAI ने मांगी हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सर्विस क्वालिटी रिपोर्ट

मोबाइल टेलीफोन या वायरलेस श्रेणी में, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने क्रमशः 16.5 लाख और 12.8 लाख नये ग्राहक जोड़े. बीएसएनएल, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल ने क्रमशः 14.8 लाख, 13.5 लाख और 2,960 मोबाइल ग्राहकों को खोने के साथ इस क्षेत्र में सबसे नीचे रहे. देश में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या जनवरी में बढ़कर 83.91 करोड़ हो गई. यह संख्या दिसंबर में 83.22 करोड़ थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें