16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में नहीं बिकेंगे बिना Type-C चार्जर वाले स्मार्टफोन्स, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सरकार ने लैपटॉप्स और स्मार्टफोन्स के लिए कॉमन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट को लागू कर दिया है. इसके साथ ही अगर आपके पास किसी भी तरह का अलग वियरेबल प्रोडक्ट है तो इसके लिए भी अलग चार्जर देने की बात कही है.

Type-C Charging For Smartphones and Laptops: बीते कुछ समय से इस तरह की खबरें आती रही थी कि सरकार बहुत ही जल्द स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स के लिए एक कॉमन टाइप-सी चार्जर को लागू करने वाली है. बता दें आख़िरकार सरकार ने ऐसा कर भी दिया है. हाल ही में सरकार ने सभी स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और वियरेबल गैजेट्स के लिए कॉमन टाइप चार्जिंग पोर्ट देने की घोषणा की है. बता दें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने स्टैंडर्ड जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी मोबाइल फोन्स, स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स के लिए एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट देने की बात कही है. चलिए इस कॉमन चार्जर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स में मिलेगा कॉमन चार्जिंग की सुविधा

कुछ ही समय पहले सरकार के तरफ से एक मीटिंग तय की गयी थी जिसके दौरान USB Type-C चार्जिंग पोर्ट को मान्यता दी गयी थी. कंज्यूमर अफेयर सेक्रेटरी Rohit Kumar Singh के मुताबिक BIS की तरफ से Type-C चार्जिंग पोर्ट और चार्जर को मंजूरी दे दी गयी है. बता दें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपूर की तरफ से अभी स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स के लिए भी कॉमन चार्जर दिए जाने पर शोध चल रहा है. एक बार उनकी तरफ से रिपोर्ट जमा कर दिया जाए उसके बाद वियरेबल्स पर भी Type-C चार्जिंग दी जाने लगेगी.

क्यों लिया गया यह फैसला

सरकार का मानना है कि अलग-अलग तरह के चार्जर दिए जाने की वजह से देश में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट या फिर कचरा बढ़ रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग चार्जर होने की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अगर चार्जर खराब हो जाए तो अलग-अलग चार्जर के नाम पर ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ते हैं.

तय हो चुकी है डेडलाइन

सरकार ने कॉमन टाइप-सी चार्जर टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए सभी डिवाइस निर्माताओं को मार्च 2025 तक का समय दिया है. वहीं, स्मार्ट वियरेबल डिवाइसेज के लिए इसकी सीमा 2026 तय की गयी है. नियमों के लागू हो जाने के बाद स्मार्टफोन और लैपटॉप निर्माता कंपनियां बिना Type-C चार्जर के देश में अपने प्रोडक्ट्स नहीं बेच पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें