21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 Best Sunroof Cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें

अगर आप भी बजट में एक सनरूफ कार लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम आपको टॉप 5 बजट Sunroof कार के बारे में बताएंगे. कार का सनरूफ वाहन की छत में एक खुलने वाला हिस्सा होता है जो सूरज की किरनों और ताज़ा हवा को अंदर आने देता है. यह गाड़ी की ड्राइविंग का अनुभव और भी बेहतर बनाता है.

Kia Sonet
Undefined
Top 5 best sunroof cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें 6

Kia Sonet कार लोगों के बीच काफी प्रचलित हो गयी है. इस कार को कंपनी ने 6 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका इंजन 1493cc का है. यह इंजन काफी पावरफुल है. यह 120bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन में अवेलेबल है. इसके माइलेज की बात करें तो ARAI के मुताबिक 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है. इस कार को आप 7.15 लाख से लेकर 13.69 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Hyundai i20
Undefined
Top 5 best sunroof cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें 7

इस लिस्ट की यह सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार है. लोग इसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और इसके आधुनिक फीचर के लिए पसंद करते हैं. कंपनी ने इस कार को 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका 1493cc का इंजन 83bhp की पावर और 144nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस लिस्ट में यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. ARAI की मानें तो यह कार आपको 20.35 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकता है. इस कार को आप 7.03 लाख से लेकर 11.54 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Hyundai Venue
Undefined
Top 5 best sunroof cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें 8

Hyundai कंपनी ने इसके नए अपग्रेड में इसे सनरूफ के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को 7 ट्रिम्स में पेश किया है. इस गाड़ी में कंपनी ने 1493cc का इंजन दिया है जो कि, 83bhp की पावर और 114nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी है. इस कार में आपको 17.52 किलोमीटर प्रतिलीटर आसानी से मिल जाएगा. इस कार के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.11 लाख से लेकर 11.84 लाख के बीच रखी गयी है.

Hyundai Exter 
Undefined
Top 5 best sunroof cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें 9

अगली कार हुंडई की एक्सटर है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. एक्सटर सनरूफ के साथ कंपनी की सबसे किफायती पेशकश भी है जिसे एसएक्स ट्रिम के साथ 8.0 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस माइक्रो-एसयूवी में सिंगल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है जिसे मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

TATA Punch 
Undefined
Top 5 best sunroof cars: इंडिया में बिकने वाली 5 सबसे किफायती सनरूफ कार, देखें तस्वीरें 10

एक्सटर के बाद अगला विकल्प टाटा पंच है, जो Exter से सीधे मुकाबला करती है. पंच के 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाले एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट के साथ सनरूफ मिलता है. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें