नई दिल्ली : भारत में सिटी राइडिंग के लिए टू-व्हीलर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासकर, 10-20 और 50 किलोमीटर तक का सफर तय करने के लिए टू-व्हीलर्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. इन दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका कारण यह है कि यह कम खर्च में माइलेज काफी देती हैं. ऐसे में, अगर आप भी मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको टॉप माइलेज बाइक्स के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए.
मार्केट में कई ऐसी दमदार इंजन वाली मोटरसाइकिल्स मौजूद हैं, जो कम खर्च में आपके सफर को आसान और आरामदायक बना सकती हैं. इन्हीं मोटरसाइकिल्स में से कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, ताकि आपको रिसर्च करने में आसानी हो. हम आपको ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत आपके बजट के अनुसार हो और माइलेज भी काफी देती हों. तो फिर आइए जानते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भारत के बाजार में बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसकी माइलेज, डिजाइन, आवाज और आरामदायक सफर के लिए लोग इसे काफी पसंद करते हैं. भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल 30 साल से अधिक समय से राज कर रही है. बाजार में यह कई दूसरी कंपनियों की बाइक्स को टक्कर दे रही है. इसमें 97.2 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर मिलता है, जो 7.91 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी माइलेज के बारे में बात करें, तो यह करीब 80 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये के बीच है.
टॉप माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो की प्लेटिना 100 आती है. यह ऑटोमेकर की एक एंट्री लेवल बाइक है. बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी का इंजन मिलता है, जो 7.79 बीएचपी का पावर और 8.30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकिल करीब 70 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 65,856 रुपये से शुरू होती है.
टॉप माइलेज मोटरसाइकिलों में टीवीएस की रेडियॉन हाई परफॉर्मेंस वाली बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल की माइलेज ही खरीदारों को सबसे अधिक आकर्षित करती है. इस मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो इंजन 8 बीएचपी का पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टीवीएस रेडियॉन 70 किमी प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 59,925 रुपये से शुरू होती है.