11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Avanza लॉन्च होने को तैयार, जानें इसके इंजन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स

Toyota की Avanza भारत में लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है. यह एक MPV सेगमेंट की कार होगी. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को दिसंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है. बता दें यह कार Toyota Innova से सस्ती हो सकती है और उससे थोड़ी छोटी भी.

Toyota Avanza Launch Date: टोयोटा ने अपनी Avanza को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस MPV सेगमेंट कार को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. खबरों की अगर मानें तो कंपनी इस 7 सीटर कार को इसी साल दिसंबर के महीने तक लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें इस प्रीमियम सेगमेंट MPV की कीमत Toyota के Innova से कम रखी जा सकती है और इसे मिड रेंज सेगमेंट पर हुकूमत करने के लिए मार्केट में उतारा जा रहा है. बता दें Toyota ने इस MPV को Maruti Suzuki के साथ मिलकर डेवलप किया है और इसे भी उसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसमे मारुति की Ertiga को बनाया गया है. अगर आप अपने लिए एक बड़ी साइज की कार लेना चाहते हैं तो Toyota Avanza को चेकआउट कर सकते हैं.

Toyota Avanza Engine

Toyota Avanza के इंजन की अगर बात करें तो इस 7 सीटर MPV में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 98Ps की पावर और 140nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इन दोनों ही इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे सकती है.

Also Read: New SUV Launch: नवंबर के महीने में ये धांसू एसयूवीज होंगी लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Toyota Avanza Features

Toyota ने फिलहाल इस कार के फीचर्स को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइट्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और 8 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी की बात करें तो इस कार में लेवल 2 ADAS, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रैकिंग, लेन कीप असिस्ट, 6 एयरबैग्स, ABS विद EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें