14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Glanza CNG जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और माइलेज

Toyota जल्द ही भारत में अपनी Glanza को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है इसमें प्रति किलोग्राम 25 से 27 किलोमीटर का माइलेज मिल सकता है.

Toyota Glanza CNG: टोयोटा भारत में जल्द अपनी Glanza को CNG अवतार में लॉन्च करने वाली है. फिलहाल इस सेगमेंट में कोई भी ऐसी हैचबैक कार नहीं है जिसमें कंपनी CNG ऑफर करती हो इसलिए भारत में लॉन्च होने के बाद Glanza इकलौती हैचबैक कार होगी जिसे CNG इंजन के साथ पेश किया जाने वाला है. बता दें भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाने वाला है इसे लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को इस साल दिवाली में लॉन्च किया जा सकता है.

Toyota Glanza CNG Design 

Toyota की Glanza में कंपनी ने इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. यह कार दिखने में अभी भी पहले की ही तरह है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है. Glanza CNG के फीचर्स में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

Toyota Glanza CNG Engine 

Toyota Glanza में कंपनी ने 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 90ps की पावर और 133nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरशिफ्ट और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है. खबरों की मानें तो कंपनी ने इस कार के माइलेज पर ज्यादा ध्यान दिया है और जिस वजह से इस कार के पावर और टॉर्क में कमी हुई है.

Also Read: Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देने वाली Toyota की यह SUV मिल रही 60 हजार रुपये सस्ती
Toyota Glanza CNG Safety Features 

सेफ्टी के लिहाज से अगर देखा जाए तो इस कार में कंपनी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स दिए हैं.

Toyota Glanza CNG Features

इस कार में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड फीचर, एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सीट बेल्ट अलर्ट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें