20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota की 2.10 करोड़ वाली कार का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फेल! 269 यूनिटों को मंगाया वापस

Toyota Land Cruiser 300: टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के फीचर्स में खराबी आने की वजह से 269 इकाइयों को वापस मंगाया है.

Toyota Land Cruiser 300: टोयोटा की लैंड क्रूजर एसयूवी कारों के फैंस के लिए एक बुरी खबर है और वह यह है कि Toyota Land Cruiser 300 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ईसीयू सॉफ्टवेयर में खराबी शिकायत आ रही है. इसलिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इसकी करीब 269 इकाइयों को वापस मंगा लिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह 12 फरवरी, 2021 से 1 फरवरी, 2023 के बीच बने मॉडल को वापस मंगा रही है.

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खराबी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि Toyota Land Cruiser 300 के 12 फरवरी, 2021 से 1 फरवरी, 2023 के बीच वाले मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ईसीयू सॉफ्टवेयर को दोबारा प्रोग्राम करने के लिए वापस मंगाया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल, प्रभावित हिस्से से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है. बयान में कहा गया है कि सभी प्रभावित वाहनों से कंपनी के विक्रेता प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे.

Also Read: Toyota Hiace EV सबसे बड़ी कार, जिसमें एक साथ सफर करेंगे 10 लोग!

Toyota Land Cruiser 300: price

बता दें कि जापानी कार निर्माता कंपनी भारत में Toyota Land Cruiser300 को केवल एक ही वेरिएंट जेडएक्स की बिक्री करती है. यह लग्जरी एसयूवी कार 5 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये है.

Also Read: Toyota की क्रॉसओवर कारों को ओवरटेक कर भारत में एंट्री मारेगी Ford Mustang Much-E

Toyota Land Cruiser 300: Engine and Transmission

Toyota Land Cruiser 300 में 3.3-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है.

Toyota Land Cruiser 300: Features

Toyota Land Cruiser 300 में 12.3-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और हीटिंग व वेटिलेंशन फंक्शन के साथ पावर्ड एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई है. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्किंग सपोर्ट ब्रेक, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर और लेक्सस एलएक्स से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें