21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 की जगह अब 11 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर, ज्यादा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

TRAI, National Numbering Plan, Mobile Number, 11 Digit Mobile Number, Telecom Regulatory Authority Of India, Telecom: 10 अंकों का आपका मोबाइल नंबर अब 11 अंकों का हो सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ऐसी सिफारिश की है. ट्राई के मुताबिक, 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध होंगे.

11 Digit Mobile Number, National Numbering Plan, TRAI: 10 अंकों का आपका मोबाइल नंबर अब 11 अंकों का हो सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ऐसी सिफारिश की है. ट्राई के मुताबिक, 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध होंगे.

ट्राई ने मोबाइल नंबर को 10 की जगह 11 अंकों का करने की यह सलाह, फिक्स्ड और मोबाइल सेवाओं के लिए समुचित नंबरिंग संसाधन सुनिश्चित करने पर जारी की गई अपनी सिफारिश में दी है.

Also Read: TRAI: जियो का 4जी नेटवर्क सबसे बड़ा, एयरटेल का तीन गुना हुआ

मोबाइल नंबरों को 10 अंकों की जगह 11 अंकों में बदले जाने के अपने प्रस्ताव में देश के दूरसंचार विनियामक ट्राई ने कहा है कि अगर मोबाइल नंबर को 10 की जगह 11 अंकों का कर दिया जाए, तो देश में मोबाइल नंबरों की उपलब्धता बढ़ जाएगी. यानी, मोबाइल नंबर 11 अंकों का कर दिया जाए और पहला नंबर 9 रखा जाए, तो देश में कुल 10 अरब मोबाइल नंबर बनाये जा सकेंगे.

इसके साथ ही, ट्राई ने फिक्स्ड लाइन से कॉल करते समय मोबाइल नंबर के आगे ‘0’ लगाने की भी सिफारिश की है. फिलहाल, फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से इंटर-सर्विस एरिया मोबाइल कॉल्स के लिए नंबर की शुरुआत में ‘0’ लगाने की जरूरत पड़ती है. हालांकि, मोबाइल नंबर्स को लैंडलाइन से शुरुआत में ‘0’ लगाये बिना भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

Also Read: Mobile सेवाओं की दरें घटाने की सीमा पर TRAI ने कहा, DoT ने नहीं मांगी है कोई राय

इसके अलावा ट्राई ने एक नये नैशनल नंबरिंग प्लान की भी सिफारिश की है, जिसे जल्द से जल्द से उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है. यही नहीं, ट्राई ने डॉन्गल के लिए इस्तेमाल में लाये जानेवाले मोबाइल नंबर को भी 10 की जगह 13 अंकों का कर दिये जाने की सलाह भी दी है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें