28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के फाउंडर अब दे रहे उसी को टक्कर, Jack Dorsey लेकर आये BlueSky

Twitter founder Jack Dorsey rolls out Bluesky - यूजर इंटरफेस के मामले में ब्लूस्काई बहुत हद तक ट्विटर जैसा ही है. ट्विटर की तरह इसमें भी यूजर्स अकाउंट्स को ब्लॉक, शेयर और म्यूट कर सकते हैं.

Twitter vs Bluesky: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी एक नया सोशल मीडिया ऐप लेकर आये हैं, नाम है- ब्लूस्काई. ब्लूस्काई ऐप की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है और इसका बीटा वर्जन वर्तमान में ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. ब्लूस्काई ऐप को ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया गया है. इस ऐप को सोशल मीडिया पर सामाजिक प्रोटोकॉल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है ऐप

ऐप इंटेलीजेंस फर्म डेटा.एआई के अनुसार, ब्लूस्काई आईओएस ऐप 17 फरवरी को लॉन्च हुआ था और टेस्टिंग फेज में इसे लगभग 2,000 बार इंस्टॉल किया गया. ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जहां 256 अक्षरों का एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक करना होता है. इसमें फोटो शामिल हो सकते हैं.

Also Read: Twitter Blue: ट्विटर की पेड सर्विस आने के बाद फ्री वाले ब्लू टिक अकाउंट का क्या होगा?

बहुत हद तक ट्विटर जैसा ही

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर इंटरफेस के मामले में ब्लूस्काई बहुत हद तक ट्विटर जैसा ही है. ट्विटर की तरह इसमें भी यूजर्स अकाउंट्स को ब्लॉक, शेयर और म्यूट कर सकते हैं. एक अन्य टैब में यूजर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, जिसमें लाइक, रीपोस्ट, फॉलो और रिप्लाई शामिल हैं.

Also Read: Elon Musk ने किया Twitter के नये CEO का ऐलान, फोटो ट्वीट कर बताया दूसरों से बेहतर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें