Coronavirus Twitter Work From Home: सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने अपने दुनियाभर के कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के निर्देश जारी कर दिये हैं. कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
कोरोना वायरस महामारी चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुई. इससे दुनियाभर में अब तक 4,600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 1,26,000 से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न देशों ने यात्रा प्रतिबंध भी लगा दिये हैं.
ट्विटर ने हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान में मार्च की शुरुआत में ही सभी कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर घर से काम करने के निर्देश जारी किये थे. इसके अलावा गैर-जरूरी’ कारोबारी यात्राएं और कार्यक्रम फरवरी से ही निलंबित किये हुए हैं.
कंपनी की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी जेनिफर क्रिस्टी ने बुधवार को एक ब्लॉग में कहा, हम अपने पुराने दिशानिर्देशों से आगे बढ़ते हुए अपने दुनियाभर के सभी कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को अब अनिवार्य तौर पर घर से काम करने के निर्देश देते हैं.
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह अजीब कदम है, लेकिन यह समय ही ऐसा है. गूगल ने भी सोमवार से अपने सिलिकॉन वैली और न्यूयॉर्क के कार्यालयों में कर्मचारियों के जाने को सीमित किया है.
एपल भी कर्मचारियों के बीच घर से काम करने को बढ़ावा दे रहा है. फेसबुक ने पिछले हफ्ते अपने सिंगापुर और लंदन के कार्यालयों को ‘अच्छे से साफ-सफाई’ के लिए बंद कर दिया था.