11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के X होने पर CEO लिंडा याकारिनो ने क्या कहा?

new twitter logo x - ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म में कई बदलाव किये हैं. ट्विटर की सीइओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि एआइ पावर्ड एक्स हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे हैं.

Twitter New Logo X : सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर का लोगो बदल गया है. बदलाव के तहत ट्विटर से नीली चिड़िया उड़ा दी गयी है, अब इसकी जगह ‘एक्स’ (X) लोगो आ गया है. अब ट्विटर की वेबसाइट और खातों पर काले-सफेद रंग का नया लोगो दिखाई दे रहा है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया कि नया लोगो लाइव हो गया है. मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म में कई बदलाव किये हैं. ट्विटर का लोगो बदलने में सिर्फ 24 घंटे लगे. मस्क ने दो दिन पहले ही अपने करीब 14.9 करोड़ फॉलोअर्स से ‘लोगो’ के बारे में सुझाव देने और एक ‘लोगो’ चुनने के लिए कहा था.

ट्विटर की सीइओ लिंडा याकारिनो ने कहा…

ट्विटर की विपणन सलाहकार कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के सह-संस्थापक एलन एडम्सन का कहना है कि यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि ‘एक्स’ लेटर से मस्क का नाता पुराना रहा है. ट्विटर की सीइओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि एआइ पावर्ड एक्स हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर ने हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया है, अब एक्स आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा.

Also Read: Elon Musk के X का रोडमैप क्या है?

‘एक्स’ से है मस्क का पुराना नाता

एलन मस्क का ‘एक्स’ लेटर से कनेक्शन साल 1999 से है. उस दौरान उन्होंने एक्स डॉट कॉम नाम की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी बनायी थी. इसके बाद इसका अन्य कंपनी के साथ विलय हो गया. इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है. मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प’ को आमतौर पर ‘स्पेसएक्स’ के नाम से जाना जाता है.

अब X.com सीधा Twitter.com से जुड़ा

ट्विटर पर अब कंपनी के प्रोफाइल में एक्स दिखायी दे रहा है. इसके बाद जब यूजर्स ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा एक्स लोगो के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां बर्ड लोगों की जगह पर अब एक्स नजर आ रहा है. मस्क ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.

Also Read: Elon Musk का X-फैक्टर : ट्विटर के नये लोगो से मस्क का नाता 23 साल पुराना

एआइ की मदद से ‘एक्स’होगा और बेहतर, मिलेंगी कई सुविधाएं

ट्विटर पर नये बदलाव के साथ यूजर्स को धीरे-धीरे कई नयी चीजें करने का मौका मिलेगा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे काम भी होंगे. यह नये मौकों, आइडिया, गुड्स और सर्विस के लिए ग्लोबल मार्केटप्लेस के तौर पर उभरेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ के जरिये कंपनी ट्विटर यानी एक्स को बेहतर बनायेगी. माना जा रहा है कि नये ऐप थ्रेड्स को अब कड़ी चुनौती मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें