13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uber को मिला राजधानी दिल्ली में बस चलाने का लाइसेंस, अब मनचाहे रूट पर मिलेगी मनचाही सीट

Uber: यात्री उबर ऐप के जरिए एक हफ्ते पहले तक सीटें प्री-बुक कर सकेंगे. आप बस की लाइव लोकेशन और रूट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही इसके पहुंचने का अनुमानित समय भी देख सकेंगे. प्रत्येक शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी.

Uber: दिल्ली परिवहन विभाग ने ऐप-आधारित ऑनलाइन Cab Booking Service Uber को सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में बस चलाने के लिए एक ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस दिया है. ‘एग्रीगेटर’ एक बिजनेस मॉडल को संदर्भित करता है. यह एक नेटवर्क मॉडल है जिसके तहत सेवा प्रदाताओं और सेवा लेने वालों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाता है.

10 लाख से भी कम कीमत में आती हैं ये 7-सीटर कारें

कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है. उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला ‘एग्रीगेटर’ बन गया है. उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा, “एक सफल पायलट कार्यक्रम के बाद, हम दिल्ली में आधिकारिक रूप से बस सेवा शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.” “पायलट कार्यक्रम के दौरान, हमने बसों की महत्वपूर्ण मांग देखी.” ग्राहक उबर ऐप पर ‘उबर शटल’ विकल्प चुनकर अपने पसंदीदा मार्ग पर सीट प्री-बुक करने में सक्षम होंगे.

Steelbird Fighter Helmets देगा Ather HALO को कड़ी टक्कर, कई शानदार फीचर्स मौजूद

बयान के अनुसार, दैनिक आवागमन जरूरतों के अनुसार डिजाइन की गई बस सेवा ‘उबर शटल’ का औपचारिक शुभारंभ पायलट कार्यक्रम की सफलता के बाद हुआ है. इसे पिछले साल से पश्चिम बंगाल में चलाया जा रहा है. कंपनी ने इस संबंध में सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

Toyota Hilux अब इलेक्ट्रिक अवतार में मचाएगा धूम, पिकअप वैन देगी 200km का रेंज

कंपनी का कहना है कि यात्री उबर ऐप के जरिए एक हफ्ते पहले तक सीटें प्री-बुक कर सकेंगे. आप बस की लाइव लोकेशन और रूट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही इसके पहुंचने का अनुमानित समय भी देख सकेंगे. प्रत्येक शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी. बस का संचालन स्थानीय साझेदारों द्वारा उबर की तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा.

Suzuki Burgman Street 125 खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर, मिलेगी बड़ी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें