16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Upcoming SUV: दमदार फीचर्स और जानदार लुक्स के साथ अगले महीने आ रहीं ये शानदार SUVs

अगले महीने भारतीय बाजार में कई नये SUV उतारे जाएंगे. इनमें Mahindra Scorpio N, Hyundai Venue Facelift, Citroen C3, Kia EV6 जैसे मॉडल्स शामिल हैं. यहां पढ़ें पूरी डीटेल-

Upcoming SUV in India: अगर आप आने वाले कुछ दिनों में नयी SUV लेने की सोच रहे हैं तो जून का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. ये सभी कार अपने यूजर्स के बीच काफी फेमस हैं. इनमे कुछ ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं, जो इनके राइवल ब्रांड आपको नहीं देते हैं. इन सभी SUV में आपको दमदार इंजन के साथ एक हाईटेक इंटीरियर और जबरदस्त एक्सटीरियर देखने को मिल जाता है. अगर आप अपने लिए नया SUV लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको जून तक रुकने की सलाह देंगे. जून के महीने में आपको Mahindra Scorpio N, Hyundai Venue Facelift, Citroen C3, Kia EV6 जैसी गाड़ियां देखने को मिल जाएंगी.

Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N 27 जून को लॉन्च होने वाली है. इस SUV में आपको एकदम नई सिंगल ग्रिल दी गयी है. इसके फ्रंट ग्रिल में आपको क्रोम की फिनिशिंग देखने को मिलती है जिसपे आप कंपनी का नया लोगो भी देख सकेंगे इसके फ्रंट लुक को बदलने के बाद अब यह कार पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गयी है दिखने में. Scorpio में आपको नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फॉग लैंप हाउसिंग, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) जैसे अपग्रेड्स देखने को मिल जाएंगे. Mahindra Scorpio में आपको टू-टोन व्हील्स का सेट भी देखने को मिल जाएगा. इस SUV में क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल, क्रोम फिनिश्ड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, साइड-हिंगेड डोर के साथ बूट लिड, अपग्रेडेड रियर बम्पर, ट्वीक्ड बोनेट और ऑल न्यू वर्टिकल LED टेल लैम्प्स देखने को मिलते हैं. Mahindra Scorpio N में 2.0 पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाते है. इसकी शुरूआती कीमत 10 से लेकर 11 लाख के बीच हो सकती है.

Hyundai Venue Facelift

Hyundai अपने Venue के फेसलिफ्ट वेरिएंट को इसी साल जुन में लॉन्च करने वाली है. आपको इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. Venue के फ्रंट में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. Venue फेसलिफ्ट में आपको Tucson की ही तरह पैरामीट्रिक ज्वेल थीम वाली ग्रिल और LED DRL देखने को मिल जाएंगे. Venue में नए डिजाइन के हेडलैम्प्स और अपडेटेड बम्पर भी देखने को मिल जाएंगे. अलॉय व्हील्स का नया सेट और अपडेटेड टी-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए है. Hyundai Venue Facelift में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी उम्मीद है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस SUV में फ्लैट बॉटम लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, नई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. Venue में आपको दोनों ही पेट्रोल और डीजल के ऑप्शन दिए जाएंगे. इसमें आपको 1.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इसकी शुरूआती कीमत करीब 7 लाख हो सकती है.

Citroen C3

Citroen C3 एक सब कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की कार है और यह अपने टेस्टिंग के फाइनल स्टेज पर पर पहुँच चुकी है. इस कार को कंपनी बजट फ्रेंडली मॉडल के तौर बाजार में उतार सकती है. Citroen C3 क्रॉस हैचबैक प्रोफाइल के साथ ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और ऊंचे बोनट के साथ आ सकती है. इस कार की लम्बाई 3.98 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है. इसके फ्रंट में डबल स्लैट ग्रिल दिया गया है जो कि स्प्लिट हेडलैम्प और बम्पर से घिरा हुआ है. इसमें आपको ब्लैक आउट पिलर और रूफ रेल्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है. इस कार की शुरूआती कीमत 7-8 लाख क बीच हो सकती है.

Kia EV6

इस कार की प्री बुकिंग 26 मई से की जा सकेगी. इस कार को 2022 में यूरोपीयन कार ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है और कंपनी इसके लिमिटेड यूनिट ही मार्केट में बेचेगी. भारत मे इस कार के केवल 100 यूनिट ही बेचे जाएंगे. जैसा माहौल इस कार को लेकर देखने को मिल रहा है उससे लगता है की बुकिंग की शुरुआत होते ही कुछ ही पलों में इसकी बुकिंग पूरी हो जाएगी. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कितना रेंज मिलेगा उस बात कर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकि मौजूता इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में जितनी भी गाड़ियां है यह कार उन सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम मानी जा रही है. इस कार में आपको 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया जाएगा जो कि इसकी बैटरी को 0-80 प्रतिशत महज 20 मिनट में चार्ज कर सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें