Cash In Exam Answer Sheet : बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया! यह कहावत तो आपने भी सुनी ही होगी. इस जमाने का सच यही है. जब कोई काम आसानी से नहीं होता नहीं दिखता, तो हम में से कई लोग घूस यानी रिश्वत देकर उसे आसानी से करा लेने की कोशिश करते हैं. भारत में घूस से लगभग हर तरह के काम हो जाते हैं. यही वजह है कि लोग न घूस देने में हिचकते हैं और न घूस लेने में.
बड़े तो क्या, बच्चे भी जानते हैं कि घूस देकर भारत में कई काम करवाये जा सकते हैं. इसी वजह से ही वो भी रिश्वत के सहारे अपनी एग्जाम की नैया पार लगाना सीख चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अधिकारी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जो भारत में घूसखोरी की परंपरा की पोल खोल रही है.
छात्रों, शिक्षकों और पूरे शिक्षा तंत्र को लेकर काफी कुछ कहती है यह तस्वीर
दरअसल, आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (@arunbothra) ने उत्तर पुस्तिकाओं में रखे गए ₹100, ₹200 और ₹500 के नोटों की तस्वीर ‘X’ पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, यह तस्वीर एक शिक्षक ने भेजी. ये नोट एक बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने पासिंग मार्क्स देने की गुजारिश के साथ रखे थे. यह तस्वीर छात्रों, शिक्षकों और पूरे शिक्षा तंत्र को लेकर काफी कुछ कहती है.
Also Read: Anand Mahindra Tweet: सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिंपैंजी की यह हरकत, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही यह बाततस्वीर पर आये ऐसे कमेंट्स
आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (@arunbothra) ने जैसे ही अपने ट्विटर एक्स हैंडल से इसे शेयर किया, देखते ही देखते यह वायरल हो गया. एक शख्स ने लिखा कि ये है हमारा एजुकेशनल सिस्टम. इसमें बच्चों का भविष्य देखा जाता है. वहीं, एक ने लिखा कि अपने देश में बचपन से ही पैसों से सब कुछ खरीदने की मानसिकता विकसित हो जाती है. वहीं, कई ने इस तस्वीर पर आंसर शीट में पैसे डालनेवाले बच्चों और यह पानेवाले टीचर का मजाक भी बनाया है. इन्हीं में से एक ने लिखा कि पांच सौ में पास होने की तो उम्मीद की जा सकती है, सौ दो सौ रुपये में भला कौन पास करवाता है भला!
Also Read: Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा और मुकेश अंबानी की छूट गई बस, बुक करनेवाले थे उबर, तो हुआ कुछ ऐसा…Pic sent by a teacher. These notes were kept inside answer sheets of a board exam by students with request to give them passing marks.
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) August 21, 2023
Tells a lot about our students, teachers and the entire educational system. pic.twitter.com/eV76KMAI4a