Vivo T1, Vivo T1x Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं- Vivo T1 और Vivo T1x. दोनों स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 256 जीबी स्टोरेज से लैस हैं. वीवो टी1 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रॉसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. वहीं, वीवो टी1एक्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रॉसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है.
Vivo T1 और Vivo T1x स्मार्टफोन्स फिलहाल चीन में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 1 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. भारत सहित अन्य मार्केट में ये दोनों स्मार्टफोन कब आयेंगे, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है. फिलहाल, यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Also Read: Vivo V21 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, इसका लुक आपका दिल खुश कर देगा
-
Display : 6.67 inch (1080×2400)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 778G
-
OS : Android 11
-
RAM : 12GB
-
Storage : 256GB
-
Front Camera : 16MP
-
Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP
-
Battery : 5000mAh
-
Display : 6.58 inch (1080×2408)
-
Processor : MediaTek Dimensity 900
-
OS : Android 11
-
RAM : 8GB
-
Storage : 256GB
-
Front Camera : 8MP
-
Rear Camera : 64MP + 2MP
-
Battery : 5000mAh
Also Read: 12GB रैम, Android 12 और लाइव ट्रांसलेशन फीचर्स के साथ आये Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स
Vivo T1 के 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) है. वहीं, इसका 8GB और 256GB वेरिएंट – CNY 2,399 (लगभग 28,100 रुपये), 12GB और 256GB वेरिएंट – CNY 2,599 (30,400 रुपये) में मिलेगा. Vivo T1x के 6GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपये), 8GB और 128GB वेरिएंट – CNY 1,799 (लगभग 21,100 रुपये), 8GB और 256GB वेरिएंट – CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है.