29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40, कौन सा ऑप्शन आपके लिए है बेस्ट ? यहां जानें

आज हम आपके लिए दो ऐसे स्मार्टफोन्स का कमपैरीजन लेकर आए हैं जिन्हें कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया है और ये दोनों ही स्मार्टफोन्स कीमत के मामले में थोड़े ऊपर नीचे है. आज हम Vivo V29e और Moto Edge 40 की आपस में तुलना करने वाले हैं.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40: अगर आप इस समय अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि 30 हजार की रेंज में आपक लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट होगा तो आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम दो ऐसे स्मार्टफोन्स को लेकर आए हैं जिनकी कीमत लगभग एक समान है और ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बेस्ट बनने की क्षमता रखते हैं. आज हम आपको Vivo V29e और Moto Edge 40 को आपस में कम्पेयर करके बताने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo ने अपनी V29e स्मार्टफोन को 28 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च किया है जबकि, Moto Edge 40 को लॉन्च हुए कुछ समय हो चुका है. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40 Display

अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बीच अपने लिए एक सही ऑप्शन नहीं चुन पा रहे हैं तो बता दें Moto Edge 40 में आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ p-OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं, बात करें Vivo V29e स्मार्टफोन की तो इसमें आपको एक बड़ी 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह एक फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40 Processor

बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Moto ने अपने Edge 40 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक पावरफुल चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैन्डल कर सकता है. बेहतर ग्राफिक परफॉरमेंस के लिए इसमें ARM Mali G77 MC9 का इस्तेमाल किया गया है. अब बात अगर करें Vivo V29e स्मार्टफोन की तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 देखें को मिल जाता है. वहीं, गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Adreno 619 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40 Storage 

स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो Moto Edge 40 में आपको 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है जबकि, Vivo V29e में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40 Camera

अगर आप फोटोग्राफी करने के लिए अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बता दें Moto Edge 40 के रियर में आपको डुअल कैमरा ससेतुप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि, अल्ट्रा वाइड कैमरा 13 मेगापिक्सल का. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. अब बात करें Vivo V29e की तो इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जबकि, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का शूटर मिल जाता है.

Vivo V29e Vs Motorola Edge 40 Battery

बैटरी के लिहाज से अगर देखा जाए तो Moto Edge 40 में आपको 4400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बोचार्जिंग टेक्नॉलजी के सपोर्ट के साथ आता है. अब वहीं अगर बात करें Vivo V29e की तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाती है और यह 44W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें