20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vodafone Idea ने भारत में लॉन्च की eSIM सर्विस, इन यूजर्स को सबसे पहले मिला सपोर्ट

Vodafone Idea eSIM, Vodafone Idea, Vodafone, Idea, eSIM: रिलायंस जियो (reliance jio) और एयरटेल (airtel) के बाद अब वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) ने भी भारत में अपनी eSIM सर्विस लॉन्च कर दी है. फिलहाल, इस सर्विस को दिल्ली, गुजरात और मुंबई सर्कल में मौजूद कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही लाया गया है. शुरुआती तौर पर वोडाफोन आइडिया के ई-सिम का इस्तेमाल आईफोन यूजर्स ही कर सकेंगे.

Vodafone Idea eSIM, Vodafone Idea, Vodafone, Idea, eSIM: रिलायंस जियो (reliance jio) और एयरटेल (airtel) के बाद अब वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) ने भी भारत में अपनी eSIM सर्विस लॉन्च कर दी है.

फिलहाल, यह सर्विस दिल्ली, गुजरात और मुंबई सर्कल में मौजूद कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही पेश की गई है. शुरुआती तौर पर वोडाफोन आइडिया के ई-सिम का इस्तेमाल आईफोन यूजर्स ही कर सकेंगे.

बता दें कि दुनियाभर में कई कंपनियां eSIM सर्विस अपने यूजर्स को ऑफर कर रही हैं. इस सर्विस की मदद से बिना कोई फिजिकल सिम कार्ड फोन में लगाये आप नंबर इस्तेमाल कर सकेंगे. वोडाफोन आइडिया भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी यह सर्विस अब लेकर आयी है.

Also Read: Jio Phone पर में आया Google का खास फीचर, अब रियलटाइम में होगा…

iPhone के इन मॉडल्स को मिला सपोर्ट

वोडाफोन आइडिया के ई-सिम का सपोर्ट जिन आईफोन मॉडल्स को मिला है उनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR शामिल हैं. जल्द ही इसका सपोर्ट सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पर भी मिल जाएगा.

Vodafone Idea की eSIM कैसे मिलेगी?

  • अगर आप पहले से वोडाफोन आइडिया के ग्राहक हैं और आपके पास ऊपर बताये गए आईफोन मॉडल्स में से कोई आईफोन है, तो आप ई-सिम यूज कर सकते हैं.

  • ई-सिम के लिए आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इसके लिए आपको eSIM email id लिखकर 199 पर भेजना होगा.

  • ई-मेल आईडी वैलिडेट होने के बाद आपको आपके नंबर पर 199 से एक मैसेज आयेगा, जिसके बाद आपको ESIMY लिखकर उस मैसेज का रिप्लाई करना होगा.

  • अब आपको एक और मैसेज मिलेगा और ई-मेल आईडी पर एक क्यूआर कोड आयेगा, जिसे स्कैन करने के बाद आप ई-सिम एक्टिवेट कर सकेंगे.

  • इस दौरान फोन वाई-फाई या मोबाइल डेटा से कनेक्ट होना चाहिए और आपका eSIM सेटअप हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें