21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार या बाइक की टंकी में चीनी डालने पर क्या होगा? जान कर सिर पकड़ लेंगे आप

Car & Bike Care Tips: कभी आपने सोचा है कि अगर कोई आपके बाइक या कार की टंकी में चीनी डाल दे तो क्या होग? ये कोइ आम बात नहीं है इस हरकत का आपके वाहन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, हो सकता है आपके कार या बाइक दोबारा कभी चलाने के लायक भी ना रहे!

Car & Bike Care Tips: बाइक या कार की टंकी में चीनी चली जाए तो चीनी पेट्रोल के साथ मिक्स हो जाएगी और गाढ़ापन बढ़ जाएगा और इंजन को प्रॉपर फ्यूल इंजन तक नहीं पहुंच पाएगा जिससे गाड़ी की स्पीड कम हो जाएगी, चाहे आप कितना भी एक्सिलीरेट करें गाड़ी की स्पीड बढ़ेगी ही नहीं.

Also Read: Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

गाड़ी का पिस्टन ठीक से काम नहीं करेगा

जब इंजन में सही मात्रा में फ्यूल नहीं जाएगा तो वहां मौजूद पिस्टन ठीक से काम नहीं करेगा, जिस वजह से आपकी गाड़ी सफेद धुआं देना शुरू कर देगी. जिससे काफी प्रदूषण होता हुआ नजर आएगा.

Car Care: गर्मियों में अपनी कार को धूप से बचाएं नहीं तो बन जाएगी खटारा!

इंजन में ठीक तरह से लुब्रिकेशन नहीं हो पाएगा

फ्यूल में मौजूद चीनी जब फ्यूल को गाढ़ा कर देगी तब इंजन में ठीक तरह से लुब्रिकेशन नहीं हो पाएगा जिस वजह से आपकी गाड़ी का इंजन धीरे-धीरे गरम होता चला जायेगा. आपकी गाड़ी बार-बार बंद होने लगेगी और ढेर सारे झटके खाएगी आपक अपनी गाड़ी को ऐसी स्थिति में सही से नहीं चला पाएंगे.

इंजन का सीज होना

इसके बाद गाड़ी की स्थिति और भी खराब हो जाएगी, धीरे किक और सेल्फ दोनों काम करना बंद कर देंगे इस समय आप ये समझ लीजिएगा की आपके गाड़ी की इंजन सीज हो चुकी है और आपकी जेब मोटे खर्चे की वजह से हल्की होने वाली है.

Also Read: Car Price Hike: टोयोटा, होंडा और किआ की कारों के बढ़ गए दाम, शो-रूम जाने से पहले पढ़ें ये खब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें