WhatsApp New Feature
व्हाट्सऐप ने नया फीचर साइलेंस अननोन कॉलर्स (Silence Unknown Callers) पेश किया है. अब व्हाट्सऐप पर कॉल करके आपको कोई परेशान नहीं कर पाएगा.
WhatsApp पर अनचाही कॉल्स से छुटकारा
व्हाट्सऐप का नया फीचर- साइलेंस अननोन कॉलर्स, यूजर्स को अनचाही कॉल्स से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है. ऐप यूजर्स को केवल एक सेटिंग करनी होगी, जिसके बाद अनजाने कॉलर्स के कॉल साइलेंट हो जाएंगे.
व्हाट्सऐप पर स्पैमिंग के मामले बढ़े
नया फीचर व्हाट्सऐप पर ऐसे लोगों की कॉल रोक देगा, जो अनजान नंबरों से आते हैं. ये कॉल आम तौर पर उन नंबरों से आते हैं, जो यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते. बता दें कि इन दिनों व्हाट्सऐप पर स्पैमिंग के मामले बढ़े हैं.
इंटरनेशनल नंबर्स वाले कॉल्स
इंटरनेशनल नंबर्स या अनजान नंबरों से स्कैमर्स फोन करके व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे बड़ी रकम झटक लेते थे. नया फीचर ऐसे ही कॉलर्स से बचाने के लिए तैयार किया गया है.
मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान
मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि व्हाट्सऐप यूजर्स अब ऐसी कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं, जो उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं. इस फीचर को ऑन कर देने पर आपके पास अनजान नंबरों से आनेवाले कॉल साइलेंट हो जाएंगे.