21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp के नये फीचर से बदल जाएगा आपके चैटिंग करने का एक्सपीरिएंस

whatsapp new feature, whatsapp update, whatsapp beta version, whatsapp wallpaper, whatsapp new update, whatsapp new feature, whatsapp latest update, WhatsApp News: WhatsApp एक नये वॉलपेपर फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अलग अलग चैट के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट करने की सहूलियत देगा. यह फीचर इससे पहले iOS बीटा वर्जन में देखा जा चुका है. अब जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. व्हाट्सऐप के v2.20.199.5 बीटा वर्जन में यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है. यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज में है, ऐसे में बीटा यूजर्स को भी कुछ दिन इसका इंतजार करना होगा.

WhatsApp new feature, WhatsApp update, Whatsapp Beta version, whatsapp wallpaper, WhatsApp News: WhatsApp एक नये वॉलपेपर फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अलग अलग चैट के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट करने की सहूलियत देगा. यह फीचर इससे पहले iOS बीटा वर्जन में देखा जा चुका है.

अब जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. व्हाट्सऐप के v2.20.199.5 बीटा वर्जन में यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है. यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज में है, ऐसे में बीटा यूजर्स को भी कुछ दिन इसका इंतजार करना होगा.

व्हाट्सऐप के इस फीचर का बीटा वर्जन जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई तारीख या टाइमलाइन नहीं बतायी गई है. फाइनल रोलआउट से पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. व्हाट्सऐप के वॉलपेपर फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने v2.20.199.5 व्हाट्सऐप वर्जन में ट्रैक किया.

Also Read: WhatsApp Update: ग्रुप कॉल आने पर बजेगी अलग रिंगटोन, कैमरा शॉर्टकट के साथ और भी बहुत कुछ

हाल ही में आयी एक और रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिर से चैट अटैचमेंट में कैमरा आइकॉन को उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने हाल में वर्जन नंबर 2.20.198.9 से एक नया गूगल बीटा प्रोग्राम सबमिट किया है. इसमें ऐप के अटैचमेंट में लोकेशन आइकॉन के भी नये डिजाइन को देखा जा सकता है.

वापस आये कैमरा आइकॉन की बात करें, तो कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे रूम्स के शॉर्टकट के साथ रिप्लेस कर दिया था. रूम्स कंपनी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था.

बताते चलें कि व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप्स में से एक है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐप में यूजर्स की दिलचस्पी बनी रहे, इसके लिए कंपनी लगातार नये अपडेट्स रिलीज करती रहती है. ऐसे में व्हाट्सऐप का नया फीचर यूजर्स के लिए मेसेजिंग का नया एक्सपीरिएंस लेकर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें