WhatsApp New Features: WhatsApp को भारत में साल 2010 में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अभी तक इसमें काफी बदलाव आ चुके हैं. कुछ ही समय पहले Meta ने इसे खरीदा था. WhatsApp आये दिन अपने प्लेटफॉर्म पर नये फीचर्स लेकर आता रहता है. इन फीचर्स के आने के बाद यूजर्स का इस एप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से ही बदल जाता है. बता दें हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर तीन नये फीचर्स जोड़े हैं. इन फीचर्स की मदद से अब आपको पहले से ज्यादा प्राइवेसी मिलने वाली है. चलिए WhatsApp के इन्ही तीनो फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
WhatsApp ने कुछ ही समय अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ा था. इस फीचर का नाम View Once था. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स ऐसे मैसेजेस भेज सकते थे जिन्हे केवल एक बार ही पढ़ा जा सके. एक बार पढ़ लिए जाने के बाद दोबारा वह मैसेज ओपन नहीं होता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता था कि फोटो को ओपन करते समय यूजर उसका स्क्रीनशॉट ले लेता था. खबरों की मानें तो WhatsApp अब एक नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद सामने वाला व्यक्ति अब इन मैसेजेस एक स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. इससे आपकी प्राइवेसी को बचाने में काफी मदद मिलेगी. फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज पर है.
Also Read: SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे WhatsApp की मदद से चेक कर सकेंगे बैंक बैलेंस, जानें तरीका
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी WhatsApp ग्रुप को छोड़ना चाहते हैं लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा कर नहीं पाते हैं. WhatsApp अपने एक नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद अगर आप किसी WhatsApp ग्रुप को छोड़ते हैं तो उस ग्रुप में मौजूद किसी भी व्यक्ति तक इसकी भनक भी नहीं लगेगी. आप आसानी से किसी भी ग्रुप से बहार निकल सकते हैं. WhatsApp अपने इस फीचर पर भी काफी तेजी से काम कर रहा है. उम्मीद है इस फीचर का इस्तेमाल यूजर स्जल्द ही कर सकेंगे.
कई बार हम ऑनलाइन तो आते हैं लेकिन, नहीं चाहते की सामने वाले इंसान को हमारे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन होने की खबर न लगे. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स हर चैट के लिए अलग ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टेटस सेट कर सकेंगे. इसकी मदद से अगर आप ऑनलाइन होंगे भी तो सामने वाले इंसान को ऑफलाइन का स्टेटस दिखाई देगा. बता दें कंपनी इस फीचर को इसी महीने रोल आउट करेगी.