25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Business App के लिए 10 लाख ट्रेडर्स को ट्रेनिंग देगी Meta, इस कारोबारी संगठन से मिलाया हाथ

फेसबुक सहित व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम का स्वामित्व रखने वाली मेटा ने नये उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग का कौशल सिखाने के लिए एक नया कार्यक्रम 'मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी' शुरू करने की भी घोषणा की है.

Meta Small Business Academy: प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा ने कहा है कि उसने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ एक साझेदारी की है. इसके तहत अगले तीन वर्षों में 10 लाख व्यापारियों को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस पहल से व्यापारियों को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मेटा स्मॉल बिजनेस एकेडमी

फेसबुक समेत व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम का स्वामित्व रखने वाली मेटा ने नये उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग का कौशल सिखाने के लिए एक नया कार्यक्रम ‘मेटा स्मॉल बिजनेस अकादमी’ शुरू करने की घोषणा भी की. कंपनी ने बताया, मेटा स्मॉल बिजनेस एकेडमी का प्रशिक्षण विशेष रूप से नये उद्यमियों को महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग कौशल हासिल करने में मदद करेगा. कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सभी आकार के व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसलिए उन्हें इस प्रशिक्षण की तत्काल आवश्यकता है.

Also Read: WhatsApp पर आया पर्सनल चैनल फीचर, जानिए इसमें क्या है खास

सात भाषाओं में पाठ्यक्रम और परीक्षा

मेटा स्मॉल बिजनेस एकेडमी का प्रशिक्षण विशेष रूप से नये उद्यमियों को महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग कौशल हासिल करने में मदद करेगा. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम को पूरे भारत में छोटे और मझोले उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए इसके पाठ्यक्रम और परीक्षा को सात भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें