22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp ने भारत में शुरू किया नया कैंपेन, आपकी प्राइवेसी से जुड़ी है खबर

whatsapp, whatsapp campaign, whatsapp india, whatsapp privacy, facebook, tech news, tech news in hindi: व्हाट्सऐप ने भारत में अपना ब्रांड अभियान ‘इट्स बिटवीन यू' शुरू किया है. कंपनी ने कहा है कि इस अभियान के जरिये वह बताएगी कि भारतीय एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए किस तरह सुरक्षित तरीके से फेसबुक के स्वामित्व वाले मंच का इस्तेमाल करते हैं.

WhatsApp India, Privacy, Its Between You: व्हाट्सऐप ने भारत में अपना ब्रांड अभियान ‘इट्स बिटवीन यू’ शुरू किया है. कंपनी ने कहा है कि इस अभियान के जरिये वह बताएगी कि भारतीय एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए किस तरह सुरक्षित तरीके से फेसबुक के स्वामित्व वाले मंच का इस्तेमाल करते हैं.

इस अभियान के लिए व्हाट्सऐप ने बॉलीवुड निदेशक गौरी शिंदे और विज्ञापन एजेंसी बीबीडीओ इंडिया की सेवाएं ली हैं. इसके तहत व्हाट्सऐप दो विज्ञापन बनाएगी जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे उसके संदेश भेजने, वीडियो कॉल करने या वॉयस संदेश भेजने के फीचर्स लोगों को एक-दूसरे से जोड़ते हैं.

भारत में व्हाट्सऐप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 40 करोड़ से अधिक है और यह उसके सबसे बड़े बाजारों में से है. फेसबुक इंडिया के निदेशक (विपणन) अविनाश पंत ने कहा, इस अभियान के जरिये वे सच्ची कहानियां बतायी जाएंगी कि कैसे भारतीय रोजाना अपने नजदीकी लोगों के साथ व्हाट्सऐप के जरिये संपर्क में रहते हैं.

Also Read: Whatsapp Web पर आया डार्क थीम फीचर, जानें कैसे आप कर सकेंगे इनेबल

पंत ने कहा, व्हाट्सऐप उन लोगों के लिए जीवनरेखा की तरह है जो अपने दोस्तों-परिवार से काफी दूर हैं. यह उनके साथ संपर्क में रहने का एक बेहतरीन माध्यम है. उन्होंने बताया कि इनमें से एक विज्ञापन बुजुर्ग महिला और उसकी देखभाल करने वाले से संबंधित है.

दूसरा विज्ञापन दो बहनों के बारे में है. व्हाट्सऐप ने ब्राजील में इसी साल इस तरह का अभियान चलाया था. पंत ने बताया कि देशभर में यह अभियान 10 सप्ताह तक कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों और डिजिटल मंचों पर चलाया जाएगा.

Also Read: WhatsApp ला रहा वॉइस मैसेज हेड्स फीचर, यहां जानें इसमें क्या बात है खास…

Posted By – Rajeev kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें