20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Update: 1 अकाउंट 4 जगह चला सकते हैं आप, यहां जानें तरीका

व्हाट्सऐप ने बताया है कि नये व्हाट्सऐप के जरिये डिवाइस लिंक की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश हुई है. इसके जरिये यूजर्स अब अपने डिवाइस को इंटरकनेक्ट कर पाएंगे.

WhatsApp New Feature: जी हां, अब आप एक व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे. मेटा की कंपनी व्हाट्सऐप ने हाल ही में डेस्कटॉप के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. विंडोज डेस्कटॉप के लिए जो ऐप वर्जन आया है, उसका इंटरफेस बिलकुल एंड्रॉयड में इस्तेमाल किये जाने वाले व्हाट्सऐप के जैसा है. आइए जानते हैं कि चार डिवाइस में एक ही व्हाट्सऐप कैसे चला सकते हैं-

चार डिवाइस पर चलाएं व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप ने ऐप लॉन्च करने के साथ यह भी बताया है कि यूजर्स अब अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर फोन ऑफलाइन भी हो, तो अन्य डिवाइस पर चैट सिंक, एन्क्रिप्टेड और अपडेट रहेगी. हमने आपको जिस विंडोज ऐप के बारे में ऊपर बताया है, उसको अपडेट करने के बाद, यूजर्स के पास डेस्कटॉप पर ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ लगभग सभी डिवाइस के लिए लिंकिंग सहित नये फीचर्स तक पहुंच होगी.

Also Read: WhatsApp अब फ्री नहीं रहेगा? Meta इसके लिए वसूलेगी पैसे! पढ़ें पूरी खबर

व्हाट्सऐप से डिवाइस लिंकिंग आसान

व्हाट्सऐप ने ट्वीट कर बताया है कि नये व्हाट्सऐप के जरिये डिवाइस लिंक की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश हुई है. इसके जरिये यूजर्स अब अपने डिवाइस को इंटरकनेक्ट कर पाएंगे. इस नये व्हाट्सऐप को पाने के लिए whatsapp.com/download पर जाना होगा. अपने व्हाट्सऐप खाते को कई डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए अपने अकाउंट को अपने प्राइमरी मोबाइल डिवाइस से जोड़ने के लिए नीचे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं आप.

व्हाट्सऐप से डिवाइसेस लिंक कैसे करें?

सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें. अब Settings पर क्लिक करें और Linked Devices पर टैप करें. Link a New Device पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें. दूसरी डिवाइस व्हाट्सऐप से कनेक्ट करने के लिए, वेब ब्राउजर (web.whatsapp.com) पर व्हाट्सऐप वेब पेज ओपन करें. अपने दूसरे डिवाइस से वेब पेज पर QR कोड को स्कैन करें. डिवाइस के सिंक होने तक इंतजार करें. इसके बाद आपकी चैट दूसरे डिवाइस पर दिखाई देने लगेगी. अधिक डिवाइस से लिंक करने के लिए इसी प्रॉसेस को बाकी डिवाइस के साथ दोहराएं.

4 डिवाइस लिंक कर सकते हैं

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट लॉन्च डेस्कटॉप ऐप से भी आप इसी तरह WhatsApp को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ आप टैबलेट या किसी दूसरे ब्राउजर में भी व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे, आप यहां 4 डिवाइस लिंक कर सकते हैं. इसके साथ ही, यह डिवाइस आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से तब तक कनेक्ट रहेंगे, जब तक डिवाइस को इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है. आप डिवाइस को कभी भी रिमूव भी कर सकते हैं. ध्यान रहे, यूजर अगर 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं करता है, तो उसके लिंक किये गए सभी डिवाइस वह स्वत: लॉग-आउट हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें