19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर अब बना सकेंगे खुद का स्टिकर और अवतार, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp जल्द प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स ऐप की ही मदद से अपना खुद का स्टिकर और अवतार बना सकेंगे और अपने दोस्तों को भी भेज सकेंगे. चलिए व्हाट्सऐप के इस नये फीचर के बारे में जानते हैं विस्तार से.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन गया है जिसने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है. WhatsApp की मदद से न सिर्फ हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं बल्कि, कई तरह के अन्य फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. WhtasApp आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है. हाल ही में एक खबर यह भी सामने आयी है कि जल्द WhatsApp पर एक ऐसा नया फीचर दिया जाएगा जिसकी मदद से यूजर्स ऐप के अन्दर ही अपना स्टिकर और अवतार बना सकेंगे और उसे अपने प्रोफाइल पिक्चर के जगह भी इस्तेमाल कर सकेंगे. चलिए इस फीचर से जुड़ी सभी बातें जानते हैं विस्तार से.

WhatsApp के इस फीचर में क्या है खास 

WhatsApp के इस नये फीचर का इस्तेमाल यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान कैमरा बंद करते हुए अवतार में स्विच कर सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फीचर का इस्तेमाल तब किया जा सकेगा जब यूजर वीडियो कॉल में शामिल होंगे और फिर कैमरा बंद कर देंगे. अब, एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी वीडियो कॉल के दौरान अवतारों को स्टिकर में बदलकर उन्हें पेश करने की योजना बना रही है. सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी अब इस प्लैटफॉर्म पर ही स्टिकर और अवतार बनाने की सुविधा अपने यूजर्स को देगी. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को किसी अन्य स्टिकर पैक का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी बल्कि, इसके जगह वे अपने खुद के स्टिकर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Also Read: WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, अब पुराने मैसेजेस को ढूंढना होगा और भी आसान, जानें कैसे करता है काम
WhatsApp का यह फीचर कैसे करते है काम 

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी जिससे पता चलता है कि यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसज बार में स्टिकर पैक पर क्लिक करना होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूजर्स के सामने एक पेज खुल जाएगा. इस पेज पर दिए गए स्टेप्स को फोलो कर यूजर्स पहली बार अपना स्टिकर बना सकेंगे. यह फीचर फेसबुक पर पहले से ही मौजूद है और जल्द ही अब WhatsApp पर भी मुहैया कराया जाने वाला है. इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स को आजादी देगा कि वह अपने चेहरे के भावों के हिसाब से अपना स्टिकर बना सके. इन भावों में रोना, मेह फेस, प्यार, दिल टूटना, माइंड ब्लोइंग, LOL जैसे भाव शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें