24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp अब युवाओं को करेगा रोजगार के लिए तैयार, सरकार के साथ मिलकर शुरू किया खास प्रोग्राम

WhatsApp, NSDC, youth, skill development, entrepreneurship: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, एनएसडीसी (National Skill Development Corporation, NSDC) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने साथ मिलकर व्हाट्सऐप का डिजिटल स्किल चैंपियंस कार्यक्रम (Digital Skill Champions Program) शुरू किया है.

WhatsApp Update: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, एनएसडीसी (National Skill Development Corporation, NSDC) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने साथ मिलकर व्हाट्सऐप का डिजिटल स्किल चैंपियंस कार्यक्रम (Digital Skill Champions Program) शुरू किया है.

इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए डिजिटल कौशल का प्रशिक्षण देना है. यह साझेदारी सहयोग के दो वृहद क्षेत्रों को चिह्नित करती है – व्हाट्सऐप डिजिटल स्किल्स एकेडमी (WhatsApp Digital Skills Academy), और प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, पीएमकेके (Pradhan Mantri Kaushal Kendra, PMKK) एवं व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप प्रशिक्षण (WhatsApp Business App Training).

Also Read: Whatsapp पर चैटिंग के साथ मिलेगा शॉपिंग का मजा, Flipkart और Amazon से दो-दो हाथ करने को तैयार Facebook

इस कार्यक्रम के जरिये स्कूल और विश्वविद्यालयों के छात्रों को डिजिटल एवं ऑनलाइन कौशल हासिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें व्हाट्सऐप और एनएसडीसी ‘डिजिटल स्किल चैंपियन’ प्रमाणपत्र देंगे. यह पाठ्यक्रम एक मॉड्यूल प्रारूप पर आधारित है.

इसके तहत देश के तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों के शिक्षा परिसरों में छात्रों को कौशल प्रदान किया जाएगा. इन शहरों के युवाओं को डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन निजता के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिहाज से प्रशिक्षण दिया जाएगा. व्हाट्सऐप इंडिया (WhatsApp India) के निदेशक (सार्वजनिक नीति) श्रीवंत ठकराल ने कहा कि कंपनी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में शिक्षा एवं वित्तीय सेवाओं जैसे विभिन्न समाधान पेश करने के लिए एक विश्वस्त डिजिटल सहयोगी बनना चाहती है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: WhatsApp Cleaning Tips: ऐसा करने से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन की स्टोरेज और हैंग भी नहीं होगा व्हाट्सऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें