WhatsApp New Feature : मेटा के स्वामित्व वाले पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है. इसका नाम है स्क्रीन शेयरिंग फीचर. यह फीचर व्हॉट्सऐप के जरिये फोन की स्क्रीन शेयर करने की सहूलियत देता है.
व्हॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर के नाम से मालूम होता है कि इसके जरिये स्क्रीन शेयर कर किसी के फोन पर क्या चल रहा है, यह जाना जा सकता है. हालांकि यह तभी संभव होगा जब कोई आपको अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन को ऐक्सेस करने की परमिशन देगा.
व्हॉट्सऐप का यह नया फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान उपलब्ध रहेगा. इस फीचर के जरिये आप अपनी मर्जी से अपने फोन की स्क्रीन किसी के भी साथ शेयर कर पाएंगे. अगर आप किसी खास विंडो को शेयर करना चाहें, तो आपको उसका भी ऑप्शन मिलेगा.
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर का ऐलान कर दिया है. ऐसा फीचर पहले से गूगल और माइक्रोसॉफ्ट वीडियो कॉलिंग ऐप में पहले से मौजूद है. इसे आप व्हॉट्सऐप पर ऐक्सेस किया जा सकता है. यह किसी प्रोजेक्ट पर काम करने या उसे प्लान करने में मददगार होगा.
लैपटॉप और कंप्यूटर पर स्क्रीन शेयरिंग का फीचर पहले से मौजूद है. इसके लिए एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होता है. इसमें एनीडेस्क का नाम प्रमुख है. अब जब व्हॉट्सऐप स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन दे रहा है, ताे कोई दूसरा यह जान सकता है कि आपके फोन पर क्या चल रहा है.