WhatsApp पर रेड हार्ट इमोजी (Red Heart Emoji) भेजना इस हद तक भारी पड़ सकता है, ऐसा आपने शायद ही कभी सोचा हो. जी हां, दुनियाभर में अधिकांश लोग व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप्स (WhatsApp Messenger) का इस्तेमाल करते हैं. और इनपर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए अक्सर लोग इमोजी (Emoji) का भी इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप पर उपलब्ध कई तरह के इमोजी में से एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी है, जिसे लोग प्यार जताने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं. लेकिन अगर आप सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हैं, तो रेड हार्ट इमोजी की वजह से परेशानी में फंस सकते हैं.
सऊदी अरब के कानूनों के मुताबिक, यह इमोजी भेजना उत्पीड़न अपराधों की श्रेणी में रखा गया है. सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य मोआताज कुतबी ने स्स्थानीय अखबार ओकाज को बताया कि व्हाट्सऐप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना उत्पीड़न अपराध माना जा सकता है. हालांकि, इमोजी भेजने वाला व्यक्ति तभी दोषी माना जाएगा, जब सामने वाला व्यक्ति इसकी शिकायत करे.
Also Read: WhatsApp ने पेश किया Safety in India, यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में करेगा मदद
अरेबिक डेली की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन चैट के दौरान किसी को रेड हार्ट इमोजी भेजता है और सामने वाले व्यक्ति को इमोजी का प्रयोग अनुचित लगता है तो वह शिकायत कर सकता है. इसपर इमोजी भेजने वाले व्यक्ति को दो साल की जेल के साथ 1 लाख सऊदी रियाल (लगभग 20 लाख रुपये के बराबर) का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
मोआताज कुतबी ने बताया कि सऊदी अरब के एंटी-हरासमेंट सिस्टम के मुताबिक, लाल गुलाब या लाल इमोजी को यहां की परंपरा में यौन अर्थों से जोड़ा गया है. रिपोर्ट की मानें, तो अगर कोई व्यक्ति शिकायत के बावजूद भी इस अपराध को बार-बार करता है, तो फिर उसपर 60 लाख का जुर्माना और 5 साल की जेल की सजा निर्धारित की गई है.
सऊदी अरब के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने व्हाट्सऐप यूजर्स को सावधान करते हुए कहा है कि अभी तक रेड हार्ट इमोजी को प्रतिबंधित नहीं किया गया है. लेकिन अगर रिसीविंग एंड में किसी व्यक्ति को लगता है कि इस इमोजी का इस्तेमाल बातचीत में अनुचित है, तो वह पुलिस में इसकी शिकायत कर सेंडर को मुश्किल में डाल सकता है.
Also Read: WhatsApp Group पर आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं, केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला