22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का यह फीचर iOS यूजर्स को देगा Online Status छुपाने की आजादी, जानें डीटेल

WhatsApp अपने नये फीचर पर काम करना शुरू कर चुका है. इस फीचर के आने के बाद iOS यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को सभी से छुपा सकेंगे.

WhatsApp New Feature For iOS: व्हाट्सएप अपने नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद iOS यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकेंगे. आसान शब्दों में कहें तो iOS यूजर्स ऑनलाइन होते हुए भी किसी को पता नहीं चलेगा की वह ऑनलाइन है. इस नये फीचर पर कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है और जल्द ही कंपनी इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट भी करने वाली है.

कैसे काम करता है यह फीचर

यह फीचर बिलकुल ही ‘Last Seen’ छुपाने वाले फीचर की तरह काम करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी इंडिविजुअल से अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करते समय आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें आपको “Everyone” और Same as Last Seen” ऑप्शन दिखाई देगा. उदाहरण के लिए, अगर आप “Last Seen” के लिए “My Contacts” और “ऑनलाइन” के लिए “Last Seen” चुनते हैं, तो इसका मतलब है कि नॉन कॉन्टेक्ट्स आपके ऑनलाइन होने पर यह नहीं देख पाएंगे.

WhatsApp ने सुनी यूजर्स की बात

पिछले साल WhatsApp ने एक फीचर रोल आउट किया था जिसकी मदद से यूजर्स अपने ‘Last Seen’ को उन कॉन्टेक्ट्स के साथ छुपा सकते थे जिनके साथ आपने कभी भी बात न की हो. इस फीचर को लाने के पीछे थर्ड पार्टी ऐप्स को हमारी जासूसी करने से रोकना था. दुर्भाग्य से, जिन लोगों के साथ हम पहले ही चैट कर चुके हैं, उन्हें हमारे ऑनलाइन होने का पता चल जाता था, लेकिन नई प्राइवेसी सेटिंग के आने के बाद “who can see when I’m online”, वे इसे अब और नहीं कर पाएंगे. WhatsApp ने यूजर्स के द्वारा दिए गए फीडबैक को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को किसी भी एक पर्टिकुलर व्यक्ति से छुपा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें