World First Text Message : क्या आप जानते हैं कि आखिर वह कौन-सा मैसेज था, जिसे दुनिया में पहली बार किसी हैंडसेट पर भेजा गया था. अगर नहीं, तो जान लें कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज आज से 30 साल पहले साल 1992 में भेजा गया था. यह खास मैसेज आज भी सुरक्षित है. इस मैसेज को 21 दिसंबर को नीलामी के लिए रखा गया है. आइए जानें दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के बारे में-
दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज वोडाफोन के नंबर से किया गया था. वोडाफोन वह पहली कंपनी थी, जिसके नंबर से सबसे पहला मैसेज किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मैसेज करनेवाला भी एक वोडाफोन कर्मचारी था. इंजीनियर नील पापवर्थ की तरफ से न्यूबरी वर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को 3 दिसंबर 1992 को पहला टेक्स्ट मैसेज भेजा गया था.
FOR SALE: World’s first text message 💬, 1992 #NFT
Used once, over 14 characters, festive theme 🎄
To be auctioned 21/12 with proceeds going to @UNHCRUK 👇
— Vodafone UK (@VodafoneUK) December 14, 2021
22 साल के पापवर्थ वोडाफोन के लिए शाॅर्ट मैसेज सर्विस (SMS) पर काम कर रहे थे. पापवर्थ की तरफ से पहला मैसेज क्रिसमस की बधाई को लेकर दिया गया था. इस तरह 14 कैरेक्टर का यह मैसेज यह दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज बन गया. आज के दौर में टेक्स्ट मैसेज काफी आम हो गया है. व्हाट्सऐप से लेकर ई-मेल के जरिये दिन में अनगिनत टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं.
Also Read: Vodafone Idea ने 5G ट्रायल में हासिल की 3.7 Gbps की रिकॉर्ड स्पीड
21 दिसंबर को दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी हो रही है. इस मैसेज को फ्रांस में एगट्स ऑक्सन हाउस (Aguttes Auction House) की ओर से नीलाम किया जा रहा है. इस टेक्स्ट मैसेज को क्रिप्टोकरेंसी में खरीदा जा सकता है. मैसेज को 2 लाख डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपये में नीलाम के लिए लिस्ट किया गया है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को सबसे पहले वोडाफोन ग्रुप की तरफ से प्रामाणिकता का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उन्हें ऑरिजनल कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल का एक रेप्लिका मिलेगा जिसे वोडाफोन ने तैयार किया है. इसके अलावा, टेक्स्ट मैसेज सेंडर और रिसीवर की जानकारी वाली एक डिजिटल फाइल मिलेगी.
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन दुनिया के पहले SMS को नीलाम करनेवाली है. दुनिया का यह पहला SMS 14 वर्ड का था और यह 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम होने को तैयार है. कंपनी ने कहा है कि वह इस SMS को Non-Fungible Token (NFT) के तौर पर नीलाम करेगी. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके बताया है कि यह वोडाफोन का सबसे पहला NFT है और कंपनी दुनिया के सबसे पहले SMS टेक्स्ट को नीलाम करने के लिए इसे NFT में बदलने जा रही है. नीलामी में 2 लाख डॉलर (लगभग 1,52,48,300 रुपये) से ज्यादा की राशि जुटाये जाने की उम्मीद है. कंपनी यह रकम शरणार्थियों की मदद के लिए दान करेगी.