24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi स्मार्टफोन कर रहे यूजर्स की जासूसी? विदेश में स्टोर हो रहा पर्सनल डेटा

Xiaomi phones, spying, browsing data, Report, xiaomi, data leak, smartphone, data breach, cyber security analyst, forbes report: चीन की कंपनी शाओमी Xiaomi के बारे में एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आयी है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी यूजर्स के डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन्स में की जाने वाली हर ऐक्टिविटी पर लगातार नजर रख रही है.

Xiaomi phones, spying, browsing data, Report, xiaomi, data leak, smartphone, data breach, cyber security analyst, forbes report: चीन की कंपनी शाओमी Xiaomi के बारे में एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आयी है. इस रिपोर्ट में यह दावा किा गया है कि शाओमी अपने ही यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के जरिए हमेशा ट्रैक कर रही है. ऐसे में अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको चिंता में डाल सकती है.

Also Read: FB Data Leak: फेसबुक पर सरकार ने और कड़ी की निगरानी

हाल में आयी फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी यूजर्स के डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन्स में की जाने वाली हर ऐक्टिविटी पर लगातार नजर रख रही है.

Also Read: iOS Security Hole को लेकर Apple ने सभी iPhone यूजर्स को किया अलर्ट

इस रिपोर्ट में साइबर सिक्योरिटी रिसर्च करने वाले Gabi Cirlig के हवाले से यह बताया गया है कि उनके सभी वेबसाइट, सर्च इंजन और वह जो भी चीज कंपनी के न्यूज फीड फीचर पर देख रहे थे, वह सभी ट्रैक हो रहा था. यह इनकोग्निटो मोड में भी जारी था.

Also Read: Data Security में सेंध लगाना अब नहीं रहेगा आसान, सरकार जल्द ही लाने जा रही टेलीकॉम पॉलिसी

बस इतना ही नहीं, डिवाइस यह भी रिकॉर्ड कर रहा था कि कौन से फोल्डर खोले जा रहे थे और स्क्रीन पर क्या सिलेक्ट किया जा रहा था. यहां तक कि इसमें सेटिंग्स पेज भी शामिल है. सभी डेटा की पैकेजिंग करके उसे सिंगापुर और रूस में रिमोट सर्वर को भेजा जा रहा था.

Also Read: ZOOM यूजर्स के अकाउंट हैक, 10 पैसे में बिक रहा 5 लाख यूजर्स का डेटा

फोर्ब्स की इस रिपोर्ट की मानें, तो Mi Browser Pro और Mint Browser भी इसी डेटा को जमा कर रहे थे. गूगल प्ले के आंकड़ों के मुताबिक, इनके 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Also Read: WhatsApp privacy policy में हुआ यह बड़ा बदलाव, जानें

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अभी लाखों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. बता दें कि शाओमी कंपनी दुनिया में मार्केट शेयर के मुताबिक चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली है जिसका स्थान ऐपल, सैमसंग और हुवावे के बाद आता है. शाओमी की बड़ी ताकत इसके सस्ते दाम में मिलने वाले डिवाइस हैं.

Also Read: Xiaomi, Redmi, Mi के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 12 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट

वहीं, शाओमी ने इस आरोप पर कहा है कि कंपनी के लिए यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी टॉप कंसर्न हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के एक प्रवक्ता ने डेटा कलेक्शन के इस आरोप को माना है और कहा है कि ये यूजर के बेहतर अनुभव के लिए हैं और कंपनी सुनिश्चित करती है कि इस डेटा को किसी यूजर के साथ न जोड़ा जाए.

Also Read: Data Protection Bill : नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनियों को भरना होगा भारी जुर्माना

हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि इनकॉग्निटो मोड पर कंपनी यूजर्स का डेटा ट्रैक नहीं करती है. लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट में सिक्योरिटी अनालिस्ट ने सबूत के साथ बताया है कि इनकॉग्निटो मोड में भी कंपनी डेटा ट्रैक करती है.

Also Read: Mi 10 Youth Edition 5G : नये क्वाड कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर के साथ सस्ता स्मार्टफोन लायी Xiaomi

यहां बताते चलें कि कंपनी के लिए यूजर्स का डेटा इकट्ठा करने की एक दूसरी वजह यूजर के व्यवहार को समझने की कोशिश भी हो सकती है. कंपनी एक एनालिटिक्स कंपनी सेंसर एनालिटिक्स की सेवाओं का इस्तेमाल कर रही है.

Also Read: 10 Year Challenge के बहाने कहीं आपका Facial Data चोरी तो नहीं हो रहा?

शाओमी के प्रवक्ता का कहना है कि सेंसर एनालिटिक्स कंपनी के लिए डेटा एनालिटिक्स सॉल्यूशन देती है. जमा किये गए डेटा को कंपनी खुद के सर्वर पर स्टोर करती है और सेंसर एनालिटिक्स या किसी दूसरी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ साझा नहीं करती.

Also Read: Redmi Note 9, Mi Note 10 Lite लॉन्च, लेटेस्ट क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा ये खूबियां भी हैं खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें