21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1.48 लाख रुपये

एयरॉक्स 155 के इस वैरिएंट में मोटोजीपी-थीम वाली पेंट स्कीम है, जिसमें इसकी पूरी बॉडी पर मॉन्स्टर एनर्जी के लोगो को प्रमुखता से दिखाया गया है. इसके अलावा, स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी मानक फीचर्स से लैस है.

नई दिल्ली : वाईजेडएफ-आर15एम, एमटी-15 वी2.0 और रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड के मोटोजीपी एडिशन लॉन्च करने के बाद दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा ने एयरॉक्स 155 का मोटोजीपी एडिशन को भारत के बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1,48,300 निर्धारित की गई है. इसकी लॉन्चिंग के मौके पर यामाहा ने कहा कि मोटोजीपी एडिशन को लिमिटेड संख्या में बेचा जाएगा. मोटोजीपी एडिशन के अलावा एयरॉक्स 155 को चार कलर ऑप्शन मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में पेश किया गया है.

एयरॉक्स 155 मोटोजीपी : प्राइस
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 8

एक्स-शोरूम में एयरॉक्स 155 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 1,44,800 रुपये है. इस बारे में यामाहा का कहना है कि मॉडल अब क्लास डी हेडलैंप से लैस है, जो रात में सवारी करते समय लाइटिंग और विजिबिलिटी का बेहतर है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी है, जो पिछले पहिये के फिसलने का पता चलने पर बिजली काट देता है.

एयरॉक्स 155 मोटोजीपी : इंजन
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 9

एयरॉक्स 155 को पावर देने वाला 155 सीसी ब्लू कोर लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस है, जो सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह वही इंजन है, जो वाईजेडएफ-आर15एम और एमटी-15 वी2.0 पर काम कर रहा है. हालांकि, इसे स्कूटर के फीचर्स के अनुरूप दोबारा ट्यून किया गया है.

एयरॉक्स 155 मोटोजीपी : टॉक आउटपुट
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 10

एयरॉक्स 155 में इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.79 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. इंजन ई20 फ्यूल पर चल सकता है और इसमें ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम है.

एयरॉक्स 155 मोटोजीपी : डिजाइन
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 11

एयरॉक्स 155 के इस वैरिएंट में मोटोजीपी-थीम वाली पेंट स्कीम है, जिसमें इसकी पूरी बॉडी पर मॉन्स्टर एनर्जी के लोगो को प्रमुखता से दिखाया गया है. इसके अलावा, स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी मानक फीचर्स से लैस है.

एयरॉक्स 155 मोटोजीपी : पावरट्रेन
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 12

पावरट्रेन के मामले में एरोक्स 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओसीएच इंजन के साथ आती है, जो 14.8 बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यामाहा ने अप्रैल 2023 में एयरॉक्स 155 का ओबीडी-2 कंप्लायंट मॉडल लॉन्च किया था और यह अब ई20 ईंधन के साथ आता है.

Also Read: Jawan में दो दशक बाद शाहरुख खान ने Yezdi से किया स्टंट, 1994 में इस फिल्म में चलाई थी यह बाइक वाईजेडएफ-आर15एम, एमटी-15 वी2.0 और रे जेडआर 125 एफआई : प्राइस
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 13

इससे पहले, निर्माता ने वाईजेडएफ-आर15एम, एमटी-15 वी2.0 और रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड के मोटोजीपी एडिशन पेश किए थे. एक्स-शोरूम में इनकी कीमत क्रमशः 1.97 लाख रुपये, 1.73 लाख रुपये और 92,330 रुपये है.

Also Read: यामाहा ने लॉन्च की दो नयी बाइक, कीमत 95 हजार से शुरू नई बाइक को पेश करने की तैयारी
Undefined
Photo : यामाहा एयरॉक्स 155 मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत केवल 1. 48 लाख रुपये 14

यामाहा फिलहाल भारतीय बाजार में नई आर3 और एमटी-03 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. निर्माता ने दोनों मोटरसाइकिलों को मोटोजीपी भारत में प्रदर्शित किया और दिसंबर में मोटरसाइकिलों को लॉन्च करेगी. जहां यामाहा आर3 पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्टबाइक के रूप में आती है. वहीं, एमटी-03 इसकी नेकेड स्ट्रीटफाइटर सहोदर के रूप में आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें