Yezdi Bikes Launch: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (mahindra & mahindra) की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (classic legends) ने भारतीय बाजार में तीन नयी येज्डी बाइक्स (yezdi bikes) को लॉन्च कर दिया है. येज्डी मोटरसाइकिल (yezdi motorcycle) की बिक्री क्लासिक लीजेंड्स के ही दूसरे ब्रांड जावा (jawa) के साथ एक ही शोरूम में की जाएगी.
कंपनी की तीनों मोटरसाइकिल में सबसे पहली येज्डी रोडस्टर (yezdi roadster) है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये रखी गई है. दूसरे नंबर पर आती है येज्डी स्क्रैंबलर (yezdi scrambler) जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है. तीसरी है येज्डी एडवेंचर (yezdi adventure) मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है.
येज्डी मोटरसाइकिल क्लासिक लीजेंड्स की ओर से तीसरा मोटरसाइकिल ब्रांड है, जिसे जावा (jawa) और बीएसए (bsa) के बाद मार्केट में पेश किया गया है. बीएसए की शुरुआत फिलहाल यूरोपीय और अमेरिकी बाजार से हुई है और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. येज्डी ने तीनों मोटरसाइकिल के साथ 334 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो जावा पेराक (jawa perak) से लिया गया है. इसके अलावा तीनों बाइक्स एक ही प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं.
Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…येज्डी के नये मोटरसाइकिलों की कीमत के बारे में बात करें, तो Yezdi Roadster को स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन और गैलेंट ग्रे के साथ ही सिन सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. वहीं, Yezdi Scrambler को फायर ऑरेंज, येलिंग येलो, आउटलॉ ओलिव के साथ ही रेबेल रेड, मीन ग्रीन और मिडनाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Yezdi Adventure को स्लीक सिल्वर, मैंबो ब्लैक और रेंजर कैमो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
बताते चलें कि महिंद्रा ग्रुप की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स पुरानी यादों को ताजा करने के लिए येज्डी ब्रांड पर बड़ा निवेश कर रही है. 1960-70 के दशक में येज्डी मोटरसाइकिल के साथ 250 सीसी का दो-स्ट्रोक इंजन दिया गया था, इसके अलावा येज्डी 350 सीसी ट्विन और 175 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ भी पेश की गई थी. इनमें से सबसे ज्यादा पसंद 250 सीसी मॉडल को किया गया, जिसे कई मॉडल्स और वेरिएंट में लॉन्च किया गया.
Also Read: नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर