21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Youtube Vs Tiktok: सोशल मीडिया से शुरू होकर प्ले स्टोर पहुंची ‘जंग’, जानें पूरा मामला

Youtube Vs Tiktok, aamir siddiqui, TikTok vs YouTube, carryminati, amir siddiqui, TikTok, hilarious memes, TikTok Raitings, Play store, carry minati, TikTok Videos, YouTube, mini skirt: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नयी तरह की बहस छिड़ी हुई है. मुद्दा यह है कि यूट्यूब और टिकटॉक में बेहतर कौन है. गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऑफिशियल ऐप को करीब 2.42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 1 स्टार देने वाले यूजर्स शामिल हैं और ऐप की मौजूदा रेटिंग प्ले स्टोर पर 2 पॉइंट के करीब पहुंच चुकी है. कुछ दिन पहले तक प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 थी.

TikTok vs YouTube: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नयी तरह की बहस छिड़ी हुई है. मुद्दा यह है कि यूट्यूब और टिकटॉक में बेहतर कौन है. गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऑफिशियल ऐप को करीब 2.42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 1 स्टार देने वाले यूजर्स शामिल हैं और ऐप की मौजूदा रेटिंग प्ले स्टोर पर 2 पॉइंट के करीब पहुंच चुकी है. कुछ दिन पहले तक प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 थी.

वहीं, टिकटॉक लाइट भी प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे लगभग 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग्स दी हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा 1 स्टार रेटिंग देने वाले यूजर्स शामिल हैं. इस तरह टिकटॉक लाइट की मौजूदा रेटिंग 1.1 स्टार हो चुकी है.

Also Read: YouTube ला रहा Shorts ऐप, जो देगा TikTok को टक्कर

गौरतलब है कि यूट्यूब ऐप को प्ले स्टोर पर लगभग 7 करोड़ लोगों ने रेटिंग्स दी हैं. प्ले स्टोर पर यूट्यूब की रेटिंग 4.1 है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स टिक टॉक को भारत में बैन करने की भी मांग कर रहे हैं.

Also Read: TikTok पर बच्चे क्या देखें और क्या नहीं, ये आप कर सकेंगे कंट्रोल, जानें कैसे

ये है पूरा मामला

दरअसल, यूट्यूब और टिकटॉक के फैन्स के बीच पिछले कई दिनों से खींचतान चल रही है. यूट्यूब यूजर्स टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों का मजाक बनाते हैं और टिकटॉक यूजर्स यूट्यूब वालों का. टिकटॉक के वीडियोज का कुछ पॉपुलर यूट्यूबर्स की ओर से मजाक बनाये जाने के बाद कुछ टिकटॉक यूजर्स सामने आये थे और अपने प्लैटफॉर्म को यूट्यूब से बेहतर बताया था.

बात तब ज्यादा बढ़ गई, जब टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर मजाक बनाने वालों को लपेटा. इसके बाद मामला आगे बढ़ गया और यूट्यूब के कई नाम इसमें जुड़ते चले गए. इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल कैरीमिनाती की ओर से भी एक रोस्ट वीडियो टिकटॉक और यूट्यूब के बीच चल रही फाइट पर बनाया गया था.

Also Read: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है YouTube VS TikTok : The End, देखिए Video

यह वीडियो वायरल हो गया, लाखों लोगों तक पहुंच गया. इसके बाद यह जंग ट्विटर पर शुरू हो गई. हजारों लोगों ने मीम्स शेयर कर एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली. नतीजा यह हुआ कि ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में टिकटॉक, यूट्यूब छाये रहे.

Also Read: CORONA का असर : YouTube की वीडियो क्वालिटी HD से घटकर SD पर आयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें