22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Crime Mews: बरेली में दुकान मालिक की पिटाई से दलित युवक की मौत, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

बरेली में गुप्ता पनीर भंडार के मालिक पर गैर इरादतन हत्या और एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. नौ दिन पहले उसने दुकान पर एक युवक की पिटाई की थी, जिसकी घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, युवक में मौत पर भीम आर्मी ने आंदोलन की धमकी दी है.

Bareilly Crime News: यूपी के प्रयागराज जिले में दलित परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि बरेली में एक दलित युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई है. यह परिवार काफी गरीब है जिसके चलते घर में ही पिटाई से घायल दलित युवक का इलाज चल रहा था. उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने गुप्ता पनीर भंड़ार के मालिक और उनके भाई पर गैर इरादतन हत्या व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन दलित युवक की मौत के बाद भीम आर्मी ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

बरेली के सुभाषनगर ब्रह्मदेव मंदिर के पास तिलक कॉलोनी निवासी पार्वती जंक्शन रोड स्थित एक होटल में सफाई का काम करती हैं. पीड़िता की ओर से पुलिस को दिएं गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, 18 नवंबर को उनका बेटा नरेश उनके होटल पर खाने के सामान के लिये पैसे मांगने आया था. वहीं देर होने के कारण सिविल लाइंस स्थित गुप्ता पनीर भंडार के सामने एक चबूतरे पर बैठ गया. आरोप है कि इसी दौरान पनीर भंडार के मालिक संजय व उसके भाई ने नरेश को वहां से हटने की बात कहते हुएं जातिसूचक शब्द कहे. उसने विरोध किया तो आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने किसी तरह अपने बेटे को बचाया और घर ले गईं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में मेडिकल स्टोर से अफीम की तस्करी, STF की छापेमारी में तस्कर गिरफ्तार

25 नवंबर को पार्वती ने आरोपियों से कहा कि उसका बेटा ठीक नहीं है. उसका इलाज करा दो. इस पर आरोपियों ने दोबारा आने पर फिर जान से मारने की धमकी दी. शुक्रवार रात नरेश की मौत हो गई और परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को सुबह में दी. सुभाषनगर व कोतवाली पुलिस में शनिवार को घंटों कार्रवाई के लिये बातचीत चलती रही. इसके बाद सुभाषनगर पुलिस ने नरेश का पोस्टमार्टम कराया. शाम को कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मां की ओर से गैर इरादतन हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.

Also Read: Bareilly News: इनामी स्मैक तस्कर रिफाकत गिरफ्तार, उत्तराखंड के छात्रों को करता था ड्रग्स की सप्लाई
हार्ट अटैक से मौत, परिजनों का हंगामा

नरेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है. इसके बाद मामले में कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी. इस पर पूर्व पार्षद सुनील कुमार वाल्मीकी के साथ नरेश के परिवार वाले कोतवाली पहुंच गए. वहीं थाना दिवस होने के कारण एडीएम सिटी व सीओ प्रथम भी वहां मौजूद थीं. यहां पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया. इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद एसएसपी के कहने पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.

मां बोली- गरीबी बन गई बेटे की मौत का दूसरा कारण

नरेश की मां व पड़ोसियों ने बताया कि वह लोग काफी गरीब हैं और इसी वजह से डॉक्टर की फीस नहीं होने के कारण मेडिकल पर नरेश की हालत बताकर दवा ला रहे थे जिसमें दर्द आदि की दवा देकर प्राथमिक उपचार करा रहे थे. वहीं परिवार की गरीबी नरेश की मौत का दूसरा कारण बन गई.

लकड़ी के चूल्हे पर कपड़े जलाकर बनाया जाता है खाना

नरेश के परिवार का इकलौता बेटा था, जिसके पिता दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई. वहीं उसके परिवार में मां पार्वती के अलावा पत्नी ममता, बेटा कृष्णा और बेटी वैष्णवी है. इसके पालन पोषण की जिम्मेदारी नरेश की ही थी. वहीं गरीबी का हाल यह है कि परिवार के पास चूल्हा जलाने के लिये लकड़ी खरीदने के भी पैसे नहीं है और कपड़ों को जलाकर घर का खाना बनता है.

Also Read: Bareilly Crime News: आबकारी विभाग ने पकड़ा 12 लीटर अवैध शराब, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मृतक के परिवार वाले थाने आये थे. इसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली

(रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें