Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले प्रखर सक्सेना ने अपने शहर का नाम रोशन किया है. प्रखर 24 साल के हैं. उनका चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है. उनके पिता संजय सक्सेना सरकारी सिविल ठेकेदार और मां छवि सक्सेना भोजीपुरा के जूनियर हाईस्कूल में टीचर हैं.
प्रखर सक्सेना ने इसी साल सितंबर को इसकी ऑनलाइन परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में देशभर से 160 लोगों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ. इसके बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया. इसमें सिर्फ 15 युवाओं का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के लिए हुआ. साक्षात्कार का अंतिम परिणाम घोषित हुआ तो सूची में प्रखर का भी नाम था. इससे वह और उनके परिजन भी फूले नहीं समाए. उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है.
Also Read: यूपी चुनाव से पहले ‘गांव की सरकार’ बनाने की तैयारी, बरेली में पंचायत इलेक्शन का हुआ ऐलान
प्रखर के पिता संजय सक्सेना के मुताबिक, प्रखर बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने 2015 में बारहवीं कक्षा में सवार्धिक अंक प्राप्त कर मंडल में टॉप किया था. इसके बाद आईआईटी की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से सिविल में बीटेक किया.
Also Read: Bareilly News: बरेली में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, युवाओं ने SSP से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
प्रखर से जब उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि सेल्फ स्टडी की. इसी के आधार पर उन्होंने परीक्षा दी.
प्रखर 22 दिसंबर को पहले मुंबई में एक साल के प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. इस दौरान उन्हें आधी तनख्वाह मिलेगी. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें 12 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा. इस उपलब्धि का श्रेय वह माता-पिता के साथ ही अपने शिक्षकों को देते हैं. इन लोगों की मेहनत और सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)