26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आगाज, डीएम-विधायक ने एक-एक स्टॉल का किया निरीक्षण

Bareilly News: बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आगाज हो गया है. डीएम और विधायक ने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया. विकास दीपोत्सव मेले में दीपावली से जुड़ा सभी सामान मिलेगा.

Bareilly News: दीपावली के पर्व में मात्र आठ दिन बचे हैं. बाजार में दीपावली की खरीदारी शुरू हो चुकी है. शहर के बरेली क्लब में विकास दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया है. इसका शुभारंभ भाजपा के शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार और डीएम मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को किया. शुभारंभ के दौरान एडीजी पुलिस जोन अविनाश चंद्र, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त अभिलाषा आनंद आदि मौजूद रहे. विकास दीपोत्सव मेले में दीपावली से जुड़ा सभी सामान मिलेगा.

विकास दीपोत्सव में करीब 125 स्टाल लगाए गए हैं. इसमें खाने के भी स्टॉल हैं. अफसरों ने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति की.

Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन पर सिपाही से मारपीट और लूटपाट, सीआईटी भावेश शर्मा समेत तीन टीटीई पर मुकदमा दर्ज

सात दिवसीय मेले में रेहड़ी, पटरी पर सामान बेचने वाले एवं घरेलू उपयोग की वस्तुएं बेचने वाले पथ विक्रेता अपना सामान बेच सकेंगे. इससे उनकी आय बढ़ सकेगी. विकास दीपोत्सव में बच्चों के खेलने के लिए झूलों आदि की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Bareilly News: ईओ मीरगंज पर गिरी गाज, डीएम ने रिकॉर्ड न दिखाने पर दी एडवर्स इंट्री

मेले में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क भी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें