26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले ‘गांव की सरकार’ बनाने की तैयारी, बरेली में पंचायत इलेक्शन का हुआ ऐलान

Bareilly Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव को लेकपर प्रत्याशी 12 दिसंबर से नामांकन पत्र जमा करेंगे. 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 14 को नाम वापसी, इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में हर किसी की निगाह यूपी असेंबली इलेक्शन-2021 पर लगी है, लेकिन बरेली में असेंबली इलेक्शन से पहले पंचायत चुनाव होंगे. इसके लिए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने अधिसूचना लगा दी है. ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है

पंचायत चुनाव को लेकपर प्रत्याशी 12 दिसंबर से नामांकन पत्र जमा करेंगे. 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 14 को नाम वापसी, इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 20 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम तक मतदान चलेगा, जबकि अगले ही दिन 21 को मतगणना के बाद जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा

बरेली के ब्लॉक भोजीपुरा की ग्राम पंचायत करमपुर चौधरी की प्रधान सुगरा बेगम, बिथरी चैनपुर की अडूपुरा के प्रधान हरवंश सिंह, ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के वार्ड 62 के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह, ब्लॉक मझगवां के वार्ड 5 की शकुंतला की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी. जिसके चलते यह पद काफी समय से खाली चल रहे थे.

इसके साथ ही 15 ब्लॉक के 106 पंचायत सदस्य के पद भी लंबे समय से खाली हैं. इन सभी पदों पर चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी दी गई है. गावों में पंचायत चुनाव शुरू होते ही रौनक बढ़ गई है. जगह-जगह महफ़िल सज रही हैं.

यूपी में साल 2022 के शुरूआती महीने में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. राज्य में 403 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होगा. आयोग की ओर से इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: ‘पश्चिम में डूब जाएगा बीजेपी का सूरज’, मेरठ की रैली से अखिलेश-जयंत की हुंकार

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें