Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा किसानों को साधने में जुट गई है. पार्टी ने 22 दिसंबर को बरेली में किसान मोर्चा सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. इसमें पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह किसानों को बीजेपी सरकार की किसान हितैषी योजना की जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने शुरू कर दी हैं.
दरअसल, तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद से बीजेपी किसानों को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. हर जिले में भारतीय किसान मोर्चा की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बरेली में किसान मोर्चा का सम्मेलन 22 दिसंबर को होगा. किसान मोर्चा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मीरगंज विधानसभा की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिम में त्रिलोकी चंद डिग्री कॉलेज में जिला अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक के दौरान दिसंबर माह में होने वाली पार्टी रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई. प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई. बैठक में विधायक बहोरन लाल मौर्य, डॉ. डीसी वर्मा, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, मुकेश राजपूत,राहुल साहू, संजय चौहान, भगवान सिंह, अभय चौहान,चकरवीर सिंह चौहान आदि मौजूद थे.
Also Read: Bareilly News: भाजपा में सिद्धराज के स्वागत पर बवाल, नगर उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
बरेली में पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन 24 दिसंबर को आयोजित होगा. भाजपा के मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन में पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि होंगे. इसके लिए जल्द स्थान तय करने की तैयारी चल रही है. इससे पहले 21 दिसंबर को अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन होगा.
Also Read: Bareilly News: बरेली में अवैध वसूली से भड़के व्यापार मंडल के अध्यक्ष, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार के आगे लेटे
भाजपा की विश्वास यात्रा 30 दिसंबर की रात को नवाबगंज विधानसभा पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम के बाद 31 दिसंबर को नवाबगंज विधानसभा में यात्रा होगी. इसके बाद बहेड़ी विधानसभा, भोजीपुरा और मीरगंज से होकर शाम चार बजे शहर में पहुंचेगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद