22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: मुंबई के डॉक्टरों ने बेटी का एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर कारोबारी से 45 लाख ठगे, 5 पर एफआईआर

बरेली के कैंट थाने में एमबी गौतम की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बेटी दीपिका ने वर्ष 2022 में नीट का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. मगर, अच्छी रैंक के अभाव में एडमिशन नहीं हुआ. ठगों ने इसका फायदा उठाया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास स्थित आशीष रॉयल पार्क निवासी एमबी गौतम से मुंबई के ठगों ने 45 लाख रुपये की ठगी की है. यह रकम मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में कारोबारी की बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी गई. इस मामले में एमबी गौतम ने शहर के कैंट थाने में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

बरेली के कैंट थाने में एमबी गौतम की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बेटी दीपिका ने वर्ष 2022 में नीट का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. मगर, अच्छी रैंक के अभाव में एडमिशन नहीं हुआ. ठगों ने इसका फायदा उठाया. एमबी गौतम के मोबाइल पर पिछले वर्ष 20 नवंबर को मीनाक्षी नाम की एक महिला का फोन आया. महिला ने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे से एमबीबीएस में बेटी के एडमिशन की सलाह दी. इसके लिए ग्रांट मेडिकल कॉलेज के डॉ.राकेश गुप्ता और डॉ.संदीप पाटिल से एडमिशन के लिए बात करने को कहा.

इसके बाद बेटी के एडमिशन के लिए डॉ.राकेश गुप्ता ने फोन किया. उन्होंने एडमिशन मैनेजमेंट कोटे से होने की बात कही. महिला के माध्यम से एडमिशन का सौदा तय हुआ. एमबी गौतम अपनी पत्नी शशि और बेटी दीपिका के साथ मुंबई पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर संदीप से मुलाकात की. इनके साथ अमन शर्मा नाम का कर्मचारी भी था. एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ दो लाख रुपये नकद की राशि दी.

Also Read: वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में आज अहम दिन, सभी मामलों की सुनवाई एक साथ करने पर आएगा आदेश, जानें अब तक क्या हुआ?

इसके बाद 25 नवंबर को बरेली सैटलाइट बस स्टैंड पर कंप्यूटर नाम के व्यक्ति को 18 लाख, और दो बार में 25 लाख रुपये की रकम दी. इस तरह से कुल 45 लाख रुपये की की रकम दी गई. मगर, इसके बाद भी दाखिला नहीं हुआ. इसको लेकर कई बार डॉक्टर राकेश गुप्ता और डॉक्टर संदीप पाटिल से बात की गई. मगर, उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कोटे का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है. इसलिए देरी लग रही है. मगर, अब 10 लाख रुपये और देने होंगे. इसके बाद एमबी गौतम को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें