Bareilly News: उत्तर प्रदेश के रुहेलखंड के शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास होने जा रहा है. इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी. इसे आठ लेन का बनाया जाएगा. इससे प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के साथ अलग जिलों में औद्योगिक कलस्टर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
सीएम योगी ने बताया कि शाहजहांपुर में इमरजेंसी लैडिंग के लिए एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी का विकास किया जाएगा. जगह-जगह पेट्रोल पंप, ढाबे, ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि 18 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने आ रहे हैं. वो पश्चिमी यूपी से मध्यप्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे.
सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा राजमार्ग होगा. 600 किमी लंबे एक्सप्रेसवे को बढ़ाकर आठ लेन किया जाएगा. मेरठ से प्रयागराज के बीच एक्सप्रेसवे बनाने की कार्ययोजना तैयार है. गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने में 36,000 करोड़ खर्च होंगे. सीएम योगी के मुताबिक उनका प्रयास है कि कुछ अहम स्थानों पर हेलीपेड बनाना है. इससे इमरजेंसी लैडिंग या एयर एम्बुलेंस से हेलिकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल किया जाएगा. सीएम योगी ने 18 दिसंबर के कार्यक्रम की जानकारी भी ली.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)
Also Read: बंपर तोहफे वाला दिसंबर: काशी धाम कॉरिडोर, मेट्रो और एम्स का उद्घाटन, गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास