17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब जज के सामने जेल की रोटी लेकर पहुंचा कैदी, कहा- साहब इसे जानवर भी नहीं खाएगा

रामजप्पो यादव नाम के एक कैदी ने पेशी के वक्त जेल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर जज से शिकायत की. कैदी ने जज से कहा की जेल में ऐसी रोटी दी जाती है जिसे कोई जानवर भी नहीं खाएगा.

बिहार के बेगूसराय से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी ने जेल में मिलने वाले खाने को लेकर जज साहब से शिकायत की है. इतना ही नहीं कैदी ने जज साहब के सामने ही रोटियां दिखाई और कहा कि इन रोटियों को कोई जानवर भी नहीं खाएगा, लेकिन जेल में ये कैदियों को खाने के लिए दी जा रही हैं. कैदी की इस हरकत से सभी भौचक्के रह गए. कोर्ट ने कैदी की शिकायत पर उचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है.

कहा- जज साहब इसे जानवर भी नहीं खाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब रामजप्पो यादव नाम के एक कैदी पेशी के लिए अदालत लाया गया तो उसने जज के सामने जेल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. उसने अपने झोले में रोटियां रखी हुई थी जिसे उसने जज साहब को दिखाया और कहा कि सर ये वही रोटियां हैं जो मुझे रात में खाने को दी गई थीं. यह ऐसी है जिसे कोई जानवर भी नहीं खाएगा.


तीन बजे जेल में दिया जाता है खाना 

कैदी रामजप्पो यादव ने आगे कहा कि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को या तो कच्ची रोटियां दी जाती हैं या फिर जली-भुनी. कैदी ने आगे कहा कि अगर विश्वास न हो तो जेल में तीन बजे खाना दिया जाता है, आप चलकर भी देख सकते हैं.

Also Read: गया में जमीन विवाद का मामला सुलझाने गई राजस्व अधिकारी बनीं किसान, महिला किसानों के साथ की धान की रोपनी
कोर्ट में कैसे पहुंची रोटी 

कोर्ट के हाजत प्रभारी ने बताया है कि जूनियर वकील ने मुलाकात के दौरान कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी. जबकि कैदी ने कहा कि जज साहब से कहा की मैं खुद जेल में मिली रोटी को पेपर में लेपट कर झोले में रखकर लाया हूं. अगर आपको विश्वास नहीं होता तो जेल में तीन बजे खाना मिलता है. आप चलकर देख सकते हैं मेरे वार्ड में रोटी रखी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें