18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना पर लगा ग्रहण, उद्घाटन के बावजूद नहीं टपका घरों में लगे नल से पानी, टूटने लगी नवनिर्मित जलमीनार

बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत संचालित हर घर नल का नल योजना अधर में नजर आ रही है. लेकिन कार्य पूरा किये बिना ही इस योजना का उद्घाटन कर दिया गया. उद्घाटन के चार माह बीतने के बाद भी आज तक इस योजना क्षेत्र में लगाये गये नल से एक बूंद पानी भी लोगों के घरों में नहीं टपका है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायत सागी, दौलतपुर एवं बाड़ा में नीर निर्मल परियोजना ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना से सात पानी टावरों का निर्माण किया गया है.

बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत संचालित हर घर नल का नल योजना अधर में नजर आ रही है. लेकिन कार्य पूरा किये बिना ही इस योजना का उद्घाटन कर दिया गया. उद्घाटन के चार माह बीतने के बाद भी आज तक इस योजना क्षेत्र में लगाये गये नल से एक बूंद पानी भी लोगों के घरों में नहीं टपका है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायत सागी, दौलतपुर एवं बाड़ा में नीर निर्मल परियोजना ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना से सात पानी टावरों का निर्माण किया गया है.

कभी कभार ही हो रही पानी की सप्लाइ

करोड़ों रुपये की प्राक्कलित राशि से सागी पंचायत में दो, दौलतपुर पंचायत में दो और बाड़ा पंचायत में तीन पानी टावर बनाया जाना है. जिसमें सागी पंचायत के नकटा पोखर स्थित गोसाइमठ में टावर निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है.परंतु इसी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव में यह कार्य निर्माणाधीन है. दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर एवं दौलतपुर गांव में पानी टावर बनकर तैयार है. जबकि बाड़ा पंचायत के बाड़ा एवं तेतराही गांव में भी टावर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. ग्रामीणों ने मोहनपुर एवं बाड़ा गांव में कभी कभार पानी की सप्लाइ किये जाने की बात कही है.

कागज पर ही योजना चलाने का लगाया आरोप

इन पंचायतों के पानी टावरों से क्षेत्र के कुल 40 वार्डों के घर-घर लोगों को पीने के लिए पानी सप्लाइ की योजना है. जबकि क्षेत्र के शेष पांच पंचायतों में मेघौल, खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी व फफौत पंचायतों के कुल 72 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में पानी टंकी से घर-घर पानी आपूर्ति की जानी है. परंतु इन वार्डों में पानी टावर का निर्माण तो हो चुका है. अधिकांश वार्डों में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि पानी टंकी से इन पाइपों को नहीं जोड़ा गया है. जिससे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

Also Read: बेली रोड से जुड़ेगा एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड, उत्तर व दक्षिण बिहार आना-जाना हुआ आसान
गड्ढों को नहीं भरे जाने से लोगों के आवागमन में परेशानी

पीएचइडी के ठेकेदार द्वारा ग्रामीण सड़क व गांव की गलियों में गड्ढा खोदकर पाइप लाइन बिछाया गया है. आज तक उन गड्ढों को नहीं भरा गया है. जिससे लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इन गड्ढों को अविलंब भरवाने व पाइप लाइन को पानी टंकी से जुड़वाने की मांग की है, ताकि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का लाभ लोगों को मिल सके.

टूटने लगी नवनिर्मित जलमीनार

प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या-12 में नल-जल योजना के तहत बनायी गयी जलमीनार दो महीना बाद ही टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीण मो इजहार ने बताया कि पानी का टंकी घटिया किस्म का लगाया गया था, जो एक-एक टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त जलमीनार लगने से इस क्षेत्र के लोगों में बहुत बड़ी आश की किरणें जगी थी.जिस पर ठेकेदार ,पीएचइडी विभाग ने पानी फेर दिया है.

आठ माह से कार्यरत, पर पैसा मांगने पर मिलती है फटकार

पानी टंकी में कार्यरत चालक सह भूमिदाता अमिना खातून ने बताया कि आठ माह से कार्यरत हूं, लेकिन अब तक एक पैसा भी नहीं दिया गया है. जब विभाग के लोगों से रुपये देने की मांग करती हूं, तो मुझे फटकार लगायी जाती है.

जलमीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी

मो आफताब ने कहा कि यह जलमीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. जब से यह पानी टंकी बनी है, उसी समय से बराबर खराब रहना,ससमय पानी सप्लाइ नहीं होना आम बात बनकर रह गया है. ग्रामीण मो परवेज,मो अख्तर,समाजसेवी अमित किराना ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर पानी टंकी दुरुस्त कर ससमय पानी सप्लाइ नहीं की गयी, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें